सुशांत सुसाइड : पूछताछ के लिए रिया के घर पहुंची पटना पुलिस खाली हाथ लौटी, अंकिता का भी दर्ज करेगी बयान

In Sushant Suicide case, Patna police returned from Riyas house
सुशांत सुसाइड : पूछताछ के लिए रिया के घर पहुंची पटना पुलिस खाली हाथ लौटी, अंकिता का भी दर्ज करेगी बयान
सुशांत सुसाइड : पूछताछ के लिए रिया के घर पहुंची पटना पुलिस खाली हाथ लौटी, अंकिता का भी दर्ज करेगी बयान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की छानबीन के लिए मुंबई पहुंची बिहार पुलिस की टीम बुधवार को रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची। हालांकि वहां पुलिस को बताया गया कि रिया और उनका परिवार घर पर नहीं है। सुशांत के पिता ने रिया पर धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। पटना पुलिस सुशांत की बहन मीतू और उनके दोस्त महेश को लेकर बांद्रा स्थित उस घर में भी जाएगी जहां सुशांत ने आत्महत्या की थी। पटना पुलिस ने मुंबई पुलिस की अपराध शाखा से सुशांत की मैनेजर रहीं दिशा सलियान की आत्महत्या से जुडी जानकारी भी हासिल की। सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटेंट से भी पटना पुलिस पूछताछ करेगी। वहीं रिया के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत भी एफआईआर दर्ज है इसलिए उस पर गिरफ्तार की भी तलवार लटक रही है।

दूसरी ओर रिया ने अपने खिलाफ दर्ज मामले को मुंबई स्थानांतरित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी भी दी है। पटना पुलिस सुशांत की प्रेमिका रही अंकिता लोखंडे से भी पूछताछ कर सकती है। पुलिस यह जानना चाहती है कि क्या सुशांत ने उनसे रिया के बारे में कोई बात की थी। वहीं सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने मीडिया से बातचीत में दावा किया है कि सुशांत के पिता ने चार महीने पहले बांद्रा के डीसीपी से रिया की शिकायत की थी लेकिन एफआईआर नहीं दर्ज की गई। इसलिए अब पटना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि मुंबई पुलिस परिवार पर बड़े प्रोडक्शन्स हाउसेस का नाम लेने का दबाव बना रही थी और मामले की जांच किसी और दिशा में ले जा रही थी।  

 

Created On :   29 July 2020 2:56 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story