कटनी: आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही में अवैध मदिरा सहित वाहन जप्त

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कटनी: आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही में अवैध मदिरा सहित वाहन जप्त

डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी कलेक्टर शशिभूषण सिंह के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन के निर्देशन में जिले में अवैध मदिरा के विक्रय एवं परिवहन के विरूद्ध विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में 27 अक्टूबर मंगलवार को कटनी जिले के वृत्त विजयराघवगढ़ में ग्राम दड़ौरी राजरवारा मार्ग में आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में आरोपी कृष्ण पाल सिंह आत्मज राम प्रताप सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम दड़ौरी राजरवारा के कब्जे से 55 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा और मोटर साईकिल क्रमांक एमपी-21-एमएल-6473 परिवहन करते आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपी के विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क और 34(2) गैर जमानती अपराध के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुये आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Created On :   28 Oct 2020 2:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story