- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नए माह की शुरूआत में बढ़ेगा थोड़ा...
नए माह की शुरूआत में बढ़ेगा थोड़ा तापमान - अभी दो दिन तक और रहेगा ठण्ड का असर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में कँपकँपा देने वाली तीखी ठण्ड का दौर जारी है। इस तरह की ठण्ड का प्रभाव आने वाले दो-तीन दिनों में अभी बरकरार रह सकता है, लेकिन फरवरी माह की शुरूआत में मौसम में पूरी तरह से बदलाव होने वाला है। इसकी वजह यह है कि फरवरी के आरंभ में एक पश्चिमी विक्षोभ निर्मित हो रहा है जिससे बादल छाएँगे और फिर हल्की गर्मी का अहसास भी बढ़ेगा। फिलहाल तीखी ठण्ड का प्रभाव जारी है। उत्तर से आने वाली हवाओं का असर सुबह और शाम के साथ दोपहर में भी हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी दिन और रात दोनों ही तापमान सामान्य से कम दर्ज हो रहे हैं, जिससे दिन में भी ठण्ड का असर ज्यादा महसूस होता है। गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री कम रहा। इसी तरह न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। शहर के आसपास अभी 4 से 6 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से उत्तरी हवाएँ चल रही हैं। आने वाले 24 घण्टों में सुबह के वक्त बादलों के साथ संभाग में कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। जिले में ही पनागर एरिया के कुछ गाँवों में सुबह बादलों के साथ गुरुवार को बूँदाबाँदी भी हुई।
कुछ दिनों बाद वासंती अहसास
फरवरी माह में भी वैसे कई बार सीजन का न्यूनतम तापमान दर्ज हो जाता है, लेकिन इस माह में मौसम में सर्दी कम होने के साथ वासंती अहसास शुरू हो जाता है। उत्तरी हवाओं के प्रभाव से जबलपुर और आसपास के जिलों में ठण्ड का असल प्रभाव 40 दिनों तक होता है। इसमें उत्तरी बर्फीली हवाओं का असर जितने दिन ज्यादा रहेगा उतने दिन ठण्ड ज्यादा रहती है।
Created On :   29 Jan 2021 2:42 PM IST