- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना काल में बेटे और बहुओं ने...
कोरोना काल में बेटे और बहुओं ने मिलकर वृद्ध को घर से निकाला

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना काल में बेटे और बहुओं ने वृद्ध को घर से निकाल दिया है। इस मामले की शिकायत एसडीएम, पुलिस और सीएम हेल्पलाइन में की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। सीनियर सिटीजन फोरम ने इस मामले में कार्रवाई की माँग की है। निवाडग़ंज निवासी 65 वर्षीय विजय कुमार केशरवानी की शिकायत है कि उसकी मेहनत से अर्जित की गई संपत्ति से उसके बेटे और बहुओं ने बेदखल कर दिया। बेटे और बहुओं ने डरा-धमकाकर उसकी पत्नी को भी अपने पक्ष में कर लिया है। उसे मानसिक रूप से बीमार बताकर बदनाम किया जा रहा है। इसकी वजह से वह दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर है। उसने माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण अधिनियम के तहत गोहलपुर एसडीएम के समक्ष प्रकरण दायर किया था, लेकिन कोरोना काल का बहाना बनाकर उसके आवेदन का अभी तक निराकरण नहीं किया गया है। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बाद भी उसे मदद नहीं मिली। सीनियर सिटीजन फोरम का कहना है कि वृद्ध के मामले का तत्काल निराकरण किया जाए।
Created On :   29 May 2021 5:01 PM IST