कलेक्टर ने विभागीय समीक्षा बैठक में पौधरोपण महाअभियान के संबंध में दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासन के निर्देशानुसार अंकुर कार्यक्रम अंतर्गत हरियाली अमावस्या 28 जुलाई से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त तक पौधरोपण का महाअभियान चलाया जाएगा। महाअभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान प्रत्येक विभाग और शासकीय सेवकों को निर्धारित लक्ष्य अनुसार महाअभियान में पौधरोपण के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में पंजीकरण और फोटो अपलोड करने की जानकारी भी प्रदान की गई। इसके अलावा पौधों की उपलब्धता और संरक्षण के बारे में भी चर्चा हुई। कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि सभी शासकीय कार्यालयों सहित स्कूल, कॉलेज, आंगनबाडी, छात्रावास पंचायत आदि के परिसरों और अन्य शासकीय एवं वन भूमि पर भी पौधरोपण किया जा सकेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि अशासकीय संगठनए समुदाय आधारित संगठन और निजी संगठनों को भी अभियान से जोडा जाए। रोपित पौधों की सुरक्षाए सिंचाई एवं देखभाल की जिम्मेदारी पौधरोपण करने वाले संबंधित व्यक्तिए संगठन अथवा शासकीय संस्था की होगी।
वायुदूत अंकुर एप पर अपलोड होगी पौधे की फोटो
अभियान से जुडने वाले प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किये गये पौधरोपण का पंजीयन वायुदूत.अंकुर एप पर किया जाकर रोपित पौधों का फोटो अपलोड किया जाएगा। एप गूगल प्ले स्टोर अथवा एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। प्रतिभागियों द्वारा पौधरोपण के 30 दिन बाद वायुदूत अंकुर एप पर रोपित पौधे की द्वितीय फोटो अपलोड करने पर सहभागिता प्रमाण पत्र एप से डाउनलोड किया जा सकेगा।
Created On :   22 July 2022 3:52 PM IST