2 लाख के लालच में ड्राइवर ने 3 दोस्तों के साथ मिलकर गढ़ी फर्जी लूट की कहानी

In the greed of 2 lakhs, the driver along with 3 friends fabricated the story of fake robbery
2 लाख के लालच में ड्राइवर ने 3 दोस्तों के साथ मिलकर गढ़ी फर्जी लूट की कहानी
हिरासत में मास्टर माइंड दबमिल 2 लाख के लालच में ड्राइवर ने 3 दोस्तों के साथ मिलकर गढ़ी फर्जी लूट की कहानी

डिजिटल डेस्क, सतना। मझगवां पुलिस ने मालवाहक वाहन के चालक पर तीन दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही मालिक के 2 लाख रुपए हड़पने पर अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रीवा के चोरहटा थाना अंतर्गत ग्राम बैजनाथ निवासी मनीष वासदेव अपने लोडर वाहन से मवेशियों को यूपी भेजने का काम करते हैं। बीते 7 मई को उनका ड्राइवर बाल्मीक चौधरी गाड़ी से जानवर लेकर बांदा की तरफ गया था, जहां उसे व्यापारी के द्वारा 2 लाख रुपए दिए गए। रकम देखते ही ड्राइवर के मन में लालच आ गया और उसने 3 दोस्तों के साथ मिलकर रकम हड़पने के लिए फर्जी लूट का प्लान बना डाला, जिसके तहत बाल्मीक गाड़ी लेकर रात तकरीबन डेढ़ बजे मझगवां थाना के पिंड्रा पहुंचा और जानबूझकर गाड़ी बंद करते हुए चाभी गुमा दिया, जबकि गाड़ी में मौजूद उसके साथी ने खतरे की आशंका पर रुकने की बजाय तेजी से चलने की बात कही, मगर आरोपी ने टाल दिया। इसी दौरान प्लान में शामिल उसके तीनों साथी बाइक से आए और गाली-गलौज व धमकाने की नौटंकी करते हुए रुपए छीनकर ले गए। इसके बाद बाल्मीक थाने पहुंचा और लूट की झूठी कहानी पुलिस के सामने रख दिया।

नहीं टिका झूठ-

मगर जब पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करने के साथ ड्राइवर के सहयोगी का बयान लिया और उसके मोबाइल की सीडीआर खंगाली तो लूट की घटना बनावटी लगने लगी, ऐसे में आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया, जिस पर प्लान में शामिल रहे तीनों साथियों की तलाश तेज कर दी गई है। वहीं वाहन मालिक की शिकायत पर धारा 420 और 408 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।
 

Created On :   14 May 2022 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story