देह व्यापार से पैसे कमाने के लालच में एक शख्स ने गंवाई जमा पूंजी

In the greed of earning money from prostitution, a person lost his deposit
देह व्यापार से पैसे कमाने के लालच में एक शख्स ने गंवाई जमा पूंजी
ठगी देह व्यापार से पैसे कमाने के लालच में एक शख्स ने गंवाई जमा पूंजी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बहुराष्ट्रीय कंपनी की नौकरी गंवाने के बाद देह व्यापार के जरिए पैसे कमाने की कोशिश एक 46 वर्षीय व्यक्ति को मंहगी पड़ गई। सोशल मीडिया पर देह व्यापार के जरिए दो घंटे में 12 हजार रुपए कमाने का विज्ञापन देखकर उसने एक व्यक्ति से संपर्क किया और अपनी जमापूंजी भी गंवा दी। पहचान पत्र, लाइसेंस आदि बनाने के नाम पर आरोपी ने उससे धीरे-धीरे 1 लाख 44 हजार रुपए ले लिए। फिर भी जब कोई काम और पैसे नहीं मिले तो व्यक्ति को ठगी का एहसास हुआ और उसने पंतनगर पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की। पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई। अपने साथ पत्नी और दो बच्चों का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था। इसी दौरान एक अक्टूबर को उसने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा जिसमें देह व्यापार के जरिए दो घंटे में 12 हजार कमाई का दावा किया गया था। आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यक्ति ने विज्ञापन में लिखे नंबर पर फोन किया तो सामने वाले व्यक्ति ने अपना नाम बालासाहेब गहिनाथ बताया। गहिनाथ ने दावा किया कि उसका कारोबार देशभर में फैला हुआ है और उसके संपर्क में कई महिलाएं हैं जो कुछ घंटों के पुरूषों के साथ के लिए हजारों रुपए खर्च करने को तैयार हैं। आरोपी ने शिकायतकर्ता से उनके दस्तावेज और बैंक खाते से जुड़ी जानकारी के साथ पहचान पत्र बनाने के लिए 2100 रुपए मांगे। इसके बाद उसने लाइसेंस के नाम पर 4300 रुपए मांगे। इसी तरह अलग-अलग बहानों से मांग जारी रही। शिकायतकर्ता कुछ कहते तो आरोपी यह कहकर उन्हें चुप करा देता कि जो रकम वे चुका रहे हैं उसे वे कुछ दिनों में ही कमा लेंगे। लेकिन जब शिकायतकर्ता ने बैंक में जमा सारी रकम खर्च कर दी तो आरोपी ने उनसे संपर्क तोड़ लिया। सारी जमापूंजी गंवाने के बाद शिकायतकर्ता को ठगी का एहसास हुआ और उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। 
   
 

Created On :   21 Oct 2021 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story