औद्योगिक क्षेत्र में मशीनोंं में खपने वाले डीजल से दौड़ रहे थे ट्रक ; पुलिस का छापा - 8 ड्रमों में भरा हुआ लाइट डीजल जब्त 

In the industrial area trucks were running on diesel consumed by machines; police raid
औद्योगिक क्षेत्र में मशीनोंं में खपने वाले डीजल से दौड़ रहे थे ट्रक ; पुलिस का छापा - 8 ड्रमों में भरा हुआ लाइट डीजल जब्त 
औद्योगिक क्षेत्र में मशीनोंं में खपने वाले डीजल से दौड़ रहे थे ट्रक ; पुलिस का छापा - 8 ड्रमों में भरा हुआ लाइट डीजल जब्त 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अधारताल थाना क्षेत्र स्थित खजरी खिरिया बायपास पर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में औद्योगिक क्षेत्रों में लगाई गई मशीनों के उपयोग में लाए जाने वाला लाइट डीजल जमा कर रखा गया था और इस डीजल को ब्लैक में ट्रकों में भरा जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने छापामारी की और मौके से 8 ड्रमों में भरकर अवैध रूप से रखा गया करीब 1 लाख का डीजल जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।   इस संबंध में टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि डीजल-पेट्रोल के अवैध कारोबार पर रोक लगाने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा निर्देशित किए जाने पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एएसपी रोहित काशवानी, सीएसपी प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने खजरी खिरिया बायपास स्थित निर्माणाधीन मकान में छापा मारा तो मौके पर ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 1634 में मोटर पंप से डीजल भरा जा रहा था। मौके पर पुलिस ने डीजल भरने वाले मांटी जाटव निवासी सिंधी कैंप को पकड़ा। वहीं मकान की तलाशी लेने पर अंदर 8 ड्रमों में भरकर रखा 15 सौ लीटर डीजल मिला। पूछताछ में मांटी जाटव ने डीजल कंचनपुर निवासी विशाल ठाकुर का होना बताया और दो सौ रुपये प्रतिदिन की मजदूरी पर उसके पास काम करने की जानकारी दी।

Created On :   30 July 2021 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story