मालेगांव बम विस्फोट मामले में बाकी है 125 गवाहों की गवाही, 21 की हो चुकी है मौत-26 मुकरे 

In the Malegaon bomb blast case, the testimony of 125 witnesses is left, 21 have died-26
मालेगांव बम विस्फोट मामले में बाकी है 125 गवाहों की गवाही, 21 की हो चुकी है मौत-26 मुकरे 
हाईकोर्ट मालेगांव बम विस्फोट मामले में बाकी है 125 गवाहों की गवाही, 21 की हो चुकी है मौत-26 मुकरे 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बांबे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि साल 2008 के मालेगांव बम धमाके से जुड़े मामले में अभी 125 गवाहों की गवाही होनी बाकी है। एनआईए की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता संदेश पाटिल ने हाईकोर्ट को यह जानकारी दी है। अधिवक्ता पाटिल से मिली इस जानकारी के बाद कोर्ट ने इस मामले को लेकर दायर किए गए आवेदन को समाप्त कर दिया है। यह आवेदन मामले मे आरोपी समीर कुलकर्णी ने दायर किया था। आवेदन में इस मामले की सुनवाई को शीघ्रता से पूरा करने का निर्देश देने की मांग की गई थी। आवेदन के मुताबिक इस मामले को 14 साल हो चुके हैं। फिर भी अब तक इस मामले की सुनवाई पूरी नहीं हुई है। जबकि सुप्रीम कोर्ट व अतीत में हाईकोर्ट ने भी मामले की सुनवाई को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया था। 12 जुलाई 2022 को एनआईए की ओर से दायर किए गए हलफनामे के मुताबिक इस मामले में अब तक 256 गवाहों की गवाही हो चुकी है। किंतु अब अधिवक्ता पाटिल ने न्यायमूर्ति अजय गड़करी की खंडपीठ के सामने कहा है कि एनआईए अभी इस मामले में करीब 125 गवाहों का परीक्षण करने की इच्छुक है। इस बात को रिकार्ड में लेते हुए खंडपीठ ने कुलकर्णी के आवेदन को समाप्त कर दिया और प्रकरण से जुड़े आरोपियों को इस मामले की सुनवाई को पूरा करने में अपना सहयोग देने का निर्देश दिया। 

29 सितंबर 2008 को मालेगांव में हुए धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि सौ लोग घायल हो गए थे। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित सात लोगों को आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपियों पर अवैध गतिविधि प्रतिबंध कानून के तहत आरोप लगाए गए हैं। मामले से जुड़े सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं। अब तक इस मामले से 26 गवाह अपने बयान से मुकर चुके हैं। जबकि 21 गवाहों की मौत हो गई है। शुरु में इस मामले में कुल 495 गवाह थे।

 

Created On :   8 Oct 2022 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story