लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के मामले में चुनाव आयोग  ने जवाब पेश करने मांगी दो दिन की मोहलत 

In the matter of by-election, the Election Commission sought two days time to present the answer.
लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के मामले में चुनाव आयोग  ने जवाब पेश करने मांगी दो दिन की मोहलत 
हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 22  सितंबर को लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के मामले में चुनाव आयोग  ने जवाब पेश करने मांगी दो दिन की मोहलत 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के समाप्ति के बाद लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव कराए जाने के मामले में चुनाव आयोग ने जवाब पेश करने के लिए दो दिन की मोहलत मांगी है। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बैचं ने मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को नियत की है। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे और रजत भार्गव की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभाओं के उपचुनाव होने वाले है। विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जाहिर की है। अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने तर्क दिया कि स्थानीय चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने अंडरटेकिंग दी है कि कोरोना की तीसरी लहर का जमीनी आंकलन करने के बाद ही चुनाव कराए जाएंगे। केन्द्रीय चुनाव आयोग की ओर से अधिवक्ता सिद्द्धार्थ सेठ ने डिवीजन बैंच से जवाब पेश करने के लिए दो दिन का समय दिए जाने का अनुरोध किया, जिसे स्वीकार करते हुए मामले की अगली सुनवाई कहा कि सुप्रीम कोर्ट और देश की कई हाईकोर्टों ने कोरोना की आशंका को लेकर चुनाव टालने के लिए दायर 22 सितंबर को नियत की गई है।
 

Created On :   8 Sept 2021 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story