- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सियासत की खींचतान के बीच एक समय वह...
सियासत की खींचतान के बीच एक समय वह भी था जब 210 वोट हासिल कर पाई थी शिवसेना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के पड़ोसी राज्य गोवा में भी तीन दलों के महा आघाडी का प्रयोग असफल रहने के बाद शिवसेना अब राकांपा के साथ मिलकर गोवा विधानसभा चुनाव में उतरेगी। हालांकि पिछले दो चुनावों के परिणामों को देखे तो गोवा में शिवसेना की स्थिति बेहद खराब रही है। गोवा में भी बड़ी संख्या में मराठी भाषा हैं, इसके बावजूद यहां न सिर्फ शिवसेना उम्मीदवारों की जमानत जब्त होती रही है बल्कि वे 500 वोट भी हासिल नहीं कर सके। वर्ष 2017 में 40 सदस्यों वाले गोवा विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और तीनों उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। उसके तीनों उम्मीदवारों को कुल 792 वोट मिले थे।
यानी शिवसेना के एक उम्मीदवार को औसतन 264 वोट ही हासिल हो पाए थे। शिवसेना का 2012 के गोवा विधानसभा चुनाव में और बुरा हाल था। पार्टी ने पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। पांचों उम्मीदवारों की जमानत तो जब्त हुई ही सभी पांच उम्मीदवार मिल कर केवल 210 वोट प्राप्त कर सके थे। यानि एक उम्मीदवार को औसतन सिर्फ 42 वोट मिले थे।
शिवसेना से बेहतर रहा है राकांपा का प्रदर्शन
मौजूदा गोवा विधानसभा चुनाव में शिवसेना इस बार महाराष्ट्र के अपने मित्र दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। शिवसेना इस बार राकांपा के साथ मिलकर 10 से 15 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है। गोवा के पिछले विधानसभा चुनावों में शिवसेना की अपेक्षा राकांपा का प्रदर्शन अच्छा रहा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में राकांपा ने 17 सीटों पर उम्मीदवार उतार कर एक सीट पर जीत हासिल की थी जबकि बाकी 16 सीटों पर उसके उम्मीदवारों के जमानत जब्त हो गए थे। पार्टी को कुल 20916 वोट मिले थे। 2012 के गोवा विधानसभा चुनाव में राकांपा ने 7 उम्मीदवार उतारे थे। उसे किसी भी सीट पर जीत नहीं मिली थी पर उसके चार उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने में कामयाब रहे थे। पार्टी को कुल 34 हजार 627 वोट मिले थे। हालांकि इस चुनाव में राकांपा का कांग्रेस के साथ गठबंधन था। इस चुनाव में कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत हासिल कर 2 लाख 61 हजार वोट हासिल किए थे।
2017 गोवा विधानसभा चुनाव परिणाम
पार्टी लड़े जीते जमानत जब्त वोट वोट प्रतिशत
भाजपा 36 13 02 2,97,528 32.48 %
कांग्रेस 37 17 12 2,59,758 28.35 %
राकांपा 17 01 16 20,916 2.28 %
शिवसेना 03 0 03 792 0.09 %
आप 39 0 38 57,420 6.27 %
Created On :   20 Jan 2022 7:02 PM IST