क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर लगाया डेढ़ करोड़ का चूना

In the name of investment in crypto currency, one and a half crore rupees were duped
क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर लगाया डेढ़ करोड़ का चूना
फ्राड क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर लगाया डेढ़ करोड़ का चूना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर एक शख्स को एक करोड 57 लाख रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है। 36 वर्षीय व्यक्ति ने इस मामले को लेकर मलबारहिल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने फर्जी वेबसाइट बनाकर शिकायतकर्ता से संपर्क किया था और उसे क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर बड़े मुनाफे का लालच दिया था। शिकायतकर्ता ने आरोपियों के कहने पर 2.83 लाख ऑस्ट्रेलियन डालर (1.57 करोड़ भारतीय रुपए) का निवेश किया। लेकिन जब शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे अपने मुनाफे में मिले पैसे निकालने हैं तो आरोपी उसे ऐसा करने से रोकने लगे। लेकिन जब शिकायतकर्ता नहीं माना तो आरोपियों ने उससे संपर्क तोड़ लिया। तब शिकायतकर्ता को ठगी का एहसास हुआ। 

 

Created On :   28 May 2022 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story