पॉलिसी चालू रखने के नाम पर सवा 4 लाख की ठगी

In the name of keeping the policy running, a fraud of Rs 1.25 lakh
पॉलिसी चालू रखने के नाम पर सवा 4 लाख की ठगी
पॉलिसी चालू रखने के नाम पर सवा 4 लाख की ठगी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । संजीवनी नगर निवासी 50 वर्षीय एक व्यक्ति की बीमा पॉलिसी को चालू रखने के लिए जालसाज ने झाँसा देकर सवा 4 लाख की ठगी कर ली। जालसाज पीडि़त को रकम जमा कराने पर 11 लाख की राशि एकमुश्त मिलने का झाँसा देकर किस्तों में रकम जमा कराता रहा और भरोसा जमाने के लिए फर्जी चैक भी भेजे। पॉलिसी की समयावधि पूरी होने पर पैसे नहीं मिलने पर धोखाधड़ी का राज खुलने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। सूत्रों के अनुसार संजीवनी नगर निवासी हरीश पांडे ने वर्ष 2013 में एक पॉलिसी की थी और किस्त जमा नहीं करने पर पॉलिसी बंद हो गयी थी। वर्ष 2018 में उनके मोबाइल पर एक कॉल आया, कॉल करने वाली युवती ने अपना नाम आस्था शर्मा और बीमा कंपनी की कर्मचारी बताया और उन्हें पॉलिसी के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि उनके द्वारा पूर्व में जमा की गयी राशि कंपनी द्वारा शेयर बाजार में लगाई गयी थी जो कि बढ़कर 42 हजार हो गयी है। इस राशि को पाने के लिए उन्हें 20 हजार 750 रुपये जमा कराने पर पूरी रकम उन्हें मिल जाएगी। इसके बाद कभी जीएसटी कभी नया खाता खोलने के नाम पर कुल 4 लाख 21 हजार रुपये जमा कराए और दिसम्बर 2020 तक 11 लाख की राशि खाते में पहुँचने की बात कही गयी थी। लेकिन समयावधि पूरी होने पर खाते में रकम नहीं पहुँची। जानकारी लेने पर उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला।
 

Created On :   17 Jan 2021 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story