नए साल में अब इलेक्ट्रिक वाहन ही खरीदेगी सरकार

In the new year, now the government will buy only electric vehicles
नए साल में अब इलेक्ट्रिक वाहन ही खरीदेगी सरकार
बड़ा फैसला नए साल में अब इलेक्ट्रिक वाहन ही खरीदेगी सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार अपने कामकाज के लिए अब केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही खरीदेगी। नए साल में किराए पर लिए जाने वाले वाहन भी बैटरी चालित होंगे। पर्यावरण प्रदूषण कम करने के लिए राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति बनाई है। इस नीति में बदलाव करते हुए अब 1 जनवरी 2022 से सरकारी, अर्धसरकारी मशीनरी सहित स्थानीय निकाय संस्थाओं के मार्फत केवल इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद की जाएगी। वहीं 1 अप्रैल 2022 से सरकार की तरफ से किराए पर लिए जाने वाले सभी वाहन इलेक्ट्रिक होंगे। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत त्वरित पंजीकरण छूट की सीमा को 31 दिसंबर 2021 से बढ़ाकर 31 मार्च 2022 तक कर दिया है। इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रीक वाहन नीति में कई तरह के प्रोत्साहन की घोषणा की गई है। इसमें त्वरित पंजीकरण छूट शामिल है। 

Created On :   30 Dec 2021 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story