राकांपा नेता खड़से ने गवाह के तौर पर दर्ज कराया बयान

In the phone tapping case, NCP leader Khadse recorded a statement as a witness
राकांपा नेता खड़से ने गवाह के तौर पर दर्ज कराया बयान
फोन टैपिंग मामला राकांपा नेता खड़से ने गवाह के तौर पर दर्ज कराया बयान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फोन टैपिंग मामले में राकांपा नेता एकनाथ खडसे ने मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में गुरूवार को बयान दर्ज कराया। पुलिस ने गवाह के तौर पर खडसे का बयान दर्ज किया है। बता दें कि आईपीएस  अधिकारी रश्मी शुक्ला पर राजनेताओं के फोन अवैध रुप से टैप करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। जिन नेताओं के फोन टैप किए गए थे उनमें एकनाथ खडसे भी शामिल थे। जिस समय फोन टैप किए गए थे खडसे भाजपा में थे ।पार्टी के कुछ नेताओं से उनकी अनबन थी। इसके अलावा शिवसेना नेता संजय राऊत के भी फोन टैप करने के आरोप हैं। नवंबर 2019 में जब फोन टैप किया गया शुक्ला खुफिया विभाग की प्रमुख थीं। इस मामले में पिछले महीने टेलीग्राफ और आईपीसी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। सुबह 11 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचे खडसे का बयान इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी ने दर्ज किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खडसे को गवाह के तौर पर बयान दर्ज करने बुलाया गया था। गुरूवार को उन्हें पुलिस स्टेशन में आकर अपना बयान दर्ज कराया है। शुक्ला फिलहाल हैदराबाद में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और सीआरपीएफ में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात है। शुक्ला के खिलाफ महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले समेत अन्य नेताओं के फोन भी टैप करने के आरोप हैं पुणे पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।  

 

Created On :   7 April 2022 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story