रहवासी क्षेत्र में था सैकड़ों लीटर इंजन ऑइल का भण्डारण, 20 हजार का जुर्माना

In the resident area, hundreds of liters of engine oil was stored, a fine of 20 thousand
रहवासी क्षेत्र में था सैकड़ों लीटर इंजन ऑइल का भण्डारण, 20 हजार का जुर्माना
रहवासी क्षेत्र में था सैकड़ों लीटर इंजन ऑइल का भण्डारण, 20 हजार का जुर्माना

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शिव नगर में इंजन ऑइल का अवैध रूप से भण्डारण करने पर नगर निगम के अमले ने मंगलवार को कार्रवाई की और भण्डारण करने वाले पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। बताया जाता है कि रहवासी क्षेत्र के बीच में चल रही इस फैक्ट्री से लोगों में दहशत भी थी और इसकी शिकायत पूर्व में की गई थी।
नगर निगम के  संभाग क्रमांक 14 के संभागीय अधिकारी  विपिन गुप्ता ने बताया कि रहवासी क्षेत्र शिव नगर में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मनोज जैन द्वारा अवैध तरीके से सैकड़ों लीटर इंजन ऑइल का भण्डारण किया गया था। चूँकि यह ज्वलनशील पदार्थ होता है और कभी भी आग भड़क सकती थी जिससे हजारों लोगों की जान मुसीबत में पड़ जाती इसलिए तत्काल ही भण्डारण हटाने के निर्देश दिए गए और 20 हज़ार रुपये का स्पॉट फाइन किया गया। कार्यवाही के दौरान मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक केआर सोलंकी, स्वास्थ्य निरीक्षक केएल अहिरवार उपस्थित रहे।

 

Created On :   16 Dec 2020 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story