प्रदेश की जेलों में सौ फीसदी पात्र कैदियों को लग चुकी है वैक्सीन की पहली डोज

In the state jails, 100% eligible prisoners have received the first dose of the vaccine.
प्रदेश की जेलों में सौ फीसदी पात्र कैदियों को लग चुकी है वैक्सीन की पहली डोज
प्रदेश की जेलों में सौ फीसदी पात्र कैदियों को लग चुकी है वैक्सीन की पहली डोज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट में प्रदेश की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी होने के मामले में सोमवार को राज्य सरकार की ओर से पेश जवाब में कहा गया है कि प्रदेश की जेलों में बंद सौ फीसदी पात्र कैदियों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। निर्धारित समय पूरा होने पर कैदियों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाने की योजना तैयार कर ली गई है। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बैंच ने जवाब को रिकॉर्ड पर लेते हुए मामले की अगली सुनवाई 23 जून को निर्धारित की है। 
यह है मामला -हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए प्रदेश की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी होने के मामले में जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरू की है। इस मामले में अधिवक्ता संकल्प कोचर को कोर्ट मित्र बनाया गया है। इस मामले में हाईकोर्ट ने हाई पॉवर कमेटी को कैदियों को पैरोल पर छोडऩे के निर्देश दिए हैं। जेलों की क्षमता 28,675 की और कैदी 45,582 -इस मामले में उस समय चौंकाने वाला खुलासा हुआ, जब राज्य सरकार की ओर से जवाब पेश किया गया। जवाब में बताया गया कि प्रदेश की जेलों में 28,675 कैदियों की क्षमता है। 7 मई 2021 की स्थिति में 45,582 कैदी जेलों में थे। जवाब में बताया गया कि 1 मई से 9 जून 2021 तक प्रदेश की जेलों में 7945 नए कैदी आ चुके हैं।


 

Created On :   15 Jun 2021 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story