- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- वॉटर पार्क में गुंडों ने भांजे...
वॉटर पार्क में गुंडों ने भांजे लाठी-डंडे, जमकर की मारपीट
डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के बहेलिया-भाट स्थित वॉटर पार्क में आधा दर्जन गुंडों ने पिकनिक मनाने गए दो परिवारों के साथ गाली-गलौज और अभद्रता कर जमकर मारपीट की, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र के पेप्टेक सिटी निवासी आशीष कुमार पांडेय पुत्र स्व. लल्लू प्रसाद पांडेय 39 वर्ष, अपनी पत्नी पूर्वी पांडेय, दोस्त दीप सिंह, उनकी पत्नी खुशबू और पुत्री आस्था सिंह के साथ पिकनिक मनाने वेकेशन वैली वॉटर पार्क गए थे, जहां दोपहर करीब 3 बजे स्लाइडर से उतरने को लेकर आरोपी सचिन कुशवाहा, विकास सिंह, अंकित सिंह, रूपेश कुशवाहा, दादू सिंह और प्रिंस सिंह ने खुशबू सिंह के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट कर दी।
लाठी-डंडों से किया हमला -
विवाद होते देख दीप, आशीष, अनूप सिंह, जयप्रकाश चौरसिया और दिलीप विश्वकर्मा ने बीच-बचाव करने गए तो आरोपियों ने लाठी-डंडे और पाइप से हमला बोल दिया, जिसके कारण अनूप और दिलीप के सिर फूट गए, तो अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आ गईं। मारपीट करने के बाद सभी आरोपी धमकी देकर भाग निकले। वहीं झगड़े की सूचना पर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी फौरन वाटर पार्क पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजकर प्राथमिक उपचार कराया, तो उनके बयान पर 6 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 294, 323, 324 और 506 का अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। बताया गया है कि हमलावर कई बार पहले भी विवाद कर चुके हैं।
सुरक्षा के नहीं हैं इंतजाम -
वाटर पार्क में प्रवेश से लेकर हर चीज के इस्तेमाल का भारी-भरकम शुल्क लिया जाता है। सतना-रीवा की सीमा पर स्थित पार्क में दोनों जिलों से हर रोज सैकड़ों परिवार पिकनिक मनाने पहुंचते हैं, मगर यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। सिर्फ कमाई पर जोर देने वाले प्रबंधन की लापरवाही के कारण आए दिन स्थानीय असामाजिक तत्व भी पार्क में घुसकर छेडख़ानी-छींटाकशी करते हैं और किसी ने विरोध किया तो इसी तरह विवाद कर मारपीट करने से भी नहीं चूकते। गौरतलब है कि यह पार्क रीवा के व्यापारी शंकर कृष्णवानी के द्वारा संचालित किया जाता है जिसका मैनेजर संदीप मलकानी पूरी देखरेख करता है।
Created On :   12 Jun 2022 9:50 PM IST