इस तरीके से राज्य सरकार बचा सकती है 28 हजार करोड़

In this way state government can save 28 thousand crores in Corona crisis
इस तरीके से राज्य सरकार बचा सकती है 28 हजार करोड़
इस तरीके से राज्य सरकार बचा सकती है 28 हजार करोड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के प्रकोप के चलते वित्तीय संकट का सामना कर रही राज्य सरकार को 28 हजार करोड़ रुपए की बचत हो सकती है। लेकिन यह तभी संभव होगा जब राज्य सरकार सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 58 साल से बढ़ा कर 60 साल कर दे। राज्य कर्मचारी संगठन ने इस आशय से संबंधित प्रस्ताव राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व उपमुख्यमंत्री अजित पवार को सौंपा है। जिसमें उस फॉर्मूले का उल्लेख किया गया है जिससे सरकार की 28 हजार करोड़ रुपए की बचत होगी। 

राज्य सरकारी कर्मचारी संगठन ने सरकार को सौपा प्रस्ताव 

कर्मचारी संगठन के मुताबिक कोरोना के चलते सरकार के सामने आर्थिक मोर्चे पर बड़ी चुनौती है। इसलिए आर्थिक स्थिति को सुधारना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। यदि कोई सरकारी कर्मचारी व अधिकारी सेवानिवृत्त होता है तो उसे तत्काल सेवानिवृत्ति से जुड़े लाभ का भुगतान करना पड़ता है। ऐसे में यदि सरकार सेवानिवृत्ति की उम्र 58 साल से 60 साल करती है तो हाल के साल में सेवानिवृति होने वाले कर्मचारियों को तुरंत भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

सेवानिवृति के लाभ से जुड़ी राशि बड़ी होती है। इसलिए इस अर्थिक संकट में सरकार इस राशि का इस्तेमाल दूसरे कार्यों के लिए करें। सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने से सरकार को अनुभवी स्टाफ़ भी मिलेगा। अनुभवी स्टाफ का क्या महत्व है यह सरकार को बताने की जरुरत नहीं है। इसलिए सरकार कर्मचारी संगठन की ओर से दिए गए प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करें। 

 

Created On :   13 Aug 2020 8:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story