त्रिमूर्ति नगर में जर्जर ट्रांसफॉर्मर से हो रही बिजली सप्लाई, दुर्घटनाओं की आशंका को लेकर लोग भयभीत

In Trimurti Nagar, people are afraid of power supply due to dilapidated transformer, fear of accidents
त्रिमूर्ति नगर में जर्जर ट्रांसफॉर्मर से हो रही बिजली सप्लाई, दुर्घटनाओं की आशंका को लेकर लोग भयभीत
त्रिमूर्ति नगर में जर्जर ट्रांसफॉर्मर से हो रही बिजली सप्लाई, दुर्घटनाओं की आशंका को लेकर लोग भयभीत

पाँच साल पहले तैयार हो गया स्ट्रक्चर ट्रांसफॉर्मर शिफ्ट करना भूले अफसर
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
शहर में बिजली के ट्रांसफॉर्मरों की हालत काफी खराब और जर्जर होने के बाद भी उन्हें बदलने अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। शहर के अनेक स्थानों पर खुले, बिना पल्ले के ट्रांसफॉर्मर देखे जा सकते हैं। कई स्थानों पर झाडिय़ों के बीच ट्रांसफॉर्मर गुम हो गए हैं। बिजली अधिकारियों की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि त्रिमूर्ति नगर में करीब पाँच साल पहले एक ट्रांसफॉर्मर को शिफ्ट करने विद्युत पोल का व सीमेंट का स्ट्रक्चर तो खड़ा कर दिया गया, मगर उसमें ट्रांसफॉर्मर को शिफ्ट करना अधिकारी भूल गए। अब हालात ये हैं कि पुराने स्थान पर लगे ट्रांसफॉर्मर के नीचे से विद्युत पोल जंग खा रहे हैं और ट्रांसफॉर्मर के पल्ले लटक रहे हैं। किसी प्रकार की दुर्घटना घटित न हो जाए, इसके लिए आसपास के लोग वाहनों की आड़ बना रहे हैं। बताया जाता है कि लगातार माँग के बाद भी अधिकारियों द्वारा ट्रांसफॉर्मर शिफ्ट न किए जाने से लोगों में आक्रोश  है।
आए दिन गुल रहती है स्ट्रीट लाइट - क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि राम मंदिर से थोड़ा आगे बीचोंबीच लगे जर्जर ट्रांसफार्मर के फेज चाहे जब धमाके के साथ उड़ जाते हैं। यहाँ पर स्ट्रीट लाइट्स में टाइमर की व्यवस्था भी नहीं है। 
पूरा नहीं हो पाया सेंट्रल लाइटिंग का काम 
इस क्षेत्र के लोगों का यह भी कहना है कि ट्रांसफॉर्मर शिफ्ट न होने के कारण स्ट्रीट लाइट तक का काम पूरा नहीं हो सका है, जिससे राम मंदिर से आगे ट्रांसफार्मर के बाद रानीदुर्गावती चौक तक सेंट्रल लाइटिंग नहीं हो पाई है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा  है। 
 

Created On :   16 July 2021 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story