ओमिक्रॉन के मद्देनजर प्रत्यक्ष के अलावा ऑनलाईन सुनवाई का विकल्प   

In view of Omicron, option of online hearing in addition to direct
ओमिक्रॉन के मद्देनजर प्रत्यक्ष के अलावा ऑनलाईन सुनवाई का विकल्प   
हाईकोर्ट ओमिक्रॉन के मद्देनजर प्रत्यक्ष के अलावा ऑनलाईन सुनवाई का विकल्प   

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना व ओमिक्रान के बढते मामले के मद्देनजर बांबे हाईकोर्ट में 3 जनवरी 2022 से आठ जनवरी 2022 तक हाईब्रीड सुनवाई होगी। शुक्रवार को न्यायमूर्ति एए सैय्यद की अध्यक्षता में इस संबंध में एक बैठक हुई। बैठक में वकीलों के संगठन की ओर से हाईब्रीड सुनवाई रखने का आग्रह किया गया। इसके साथ ही कहा गया कि बहुत जरुरी होने पर ही वकीलों को प्रत्यक्ष रुप से कोर्ट में आने के लिए कहा जाए। इस आग्रह के बाद सुनवाई को हाईब्रीड करने का निर्णय किया गया। एक सप्ताह के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद आगे के कदम उठाए जाएंगे। पहले दिन यानी तीन जनवरी को बेहद जरुरी होने पर ही प्रत्यक्ष रुप से मामले का उल्लेख करने की इजाजत होगी। 

 

Created On :   31 Dec 2021 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story