गुनौर में विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन आज

Inauguration of MLA Cup Cricket Tournament in Gunaur today
गुनौर में विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन आज
गुनौर गुनौर में विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन आज

डिजिटल डेस्क , गुनौर। जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है। खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढता है। खेल भी शिक्षा का एक अंग है जिसको लेकर विधानसभा गुनौर के विधायक शिवदयाल बागरी क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से क्रिकेट खेल प्रेमियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। जिसको लेकर 10 फरवरी दिन गुरुवार दोपहर 12 से विधानसभा मुख्यालय गुनौर के स्थानीय हायर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी इस प्रतियोगी टूर्नामेंट में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। गौरतलब है कि गुनौर विधानसभा मुख्यालय में विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ पहली बार किया जा रहा है। जिस के मुख्य अतिथि गुन्नौर विधायक शिवदयाल बागरी होंगे।  गुरुवार को होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रमुख रूप से महेबा और देवेंद्रनगर के खिलाडिय़ों के बीच मुकाबला होगा। यह क्रिकेट टूर्नामेंट सात दिवस तक चलेगा। जिसमें क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमी इस प्रतियोगिता में बढ़-चढक़र भाग लेंगे। कार्यक्रम के आयोजक जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना के महामंत्री और विधायक प्रतिनिधि कुलदीप सिंह ने यह जानकारी दी। श्री सिंह ने कहा कि निश्चित ही इससे ग्रामीण अंचलों में कई खिलाडी ऐसे हैं जो जिले के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन कर सकते हैं लेकिन उन्हें सही मंच न मिलने की वजह से उनकी प्रतिभा दबी रह जाती है। उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेलों का आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के जनता से इस टूर्नामेंट में ज्यादा से ज्यादा उपस्थित होने अपील की जिससे खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़े और खेलों को बढावा मिल सकें। 

Created On :   10 Feb 2022 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story