एसी कोच के ब्रेक शू से उठी चिंगारी और धुंआ, पन्हाई और मानिकपुर स्टेशन के बीच की घटना

Incident between Panhai and Manikpur stations, sparks and smoke erupted from brake shoe of AC coach
एसी कोच के ब्रेक शू से उठी चिंगारी और धुंआ, पन्हाई और मानिकपुर स्टेशन के बीच की घटना
कामायनी एक्सप्रेस के यात्रियों में फैली घबराहट एसी कोच के ब्रेक शू से उठी चिंगारी और धुंआ, पन्हाई और मानिकपुर स्टेशन के बीच की घटना

 डिजिटल डेस्क सतना। वाराणसी से लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई जा रही कामायनी एक्सप्रेस में बुधवार की रात करीब साढ़े 10 बजे पन्हाई और मानिकपुर स्टेशन के बीच एसी कोच के बाहर आग लग गई। ट्रेन के नीचे धुंआ उठता देख यात्रियों ने शोर मचाया तो टिकट कलेक्टर ने गार्ड से सम्पर्क कर ट्रेन को रुकवा दिया। गाड़ी खड़ी होते ही घबराए यात्री उतरकर भागने लगे। इस दौरान ट्रेन में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने फायर स्टिंग्विशर से स्प्रे कर कोच के पहियों में लगी आग बुझाई, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद टे्रन को धीमी रफ्तार पर मानिकपुर जंक्शन लाया गया, जहां रेलकर्मियों ने जांच के बाद तकनीकी खामी को दूर कर आगे के लिए रवाना कर दिया। यहां पर ट्रेन 25 मिनट तक खड़ी रही। इस संबंध में मानिकपुर के स्टेशन प्रबंधक आरपी पासवान ने बताया कि बी-4 कोच के ब्रेक सू जाम हो गए थे, जिससे चिंगारी और धुंआ उठने लगा था।
1 घंटे 20 मिनट की देरी से पहुंची सतना ---
ट्रेन के बी-4 कोच में ब्रेक सू के जाम होने से हुई घटना के कारण कामायनी एक्सप्रेस निर्धारित समय रात 10 बजकर 40 मिनट से 1 घंटे 20 मिनट की देरी से चलकर रात करीब 12 बजे सतना स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक- 1 पर पहुंची, तब यहां पहले से अलर्ट रेलवे के तकनीकी अमले ने ब्रेक सू की जांच कर खामी को ठीक किया। इस वजह से ग्रीन सिंग्नल मिलने के बावजूद ट्रेन 5 मिनट तक खड़ी रही।

Created On :   12 Aug 2021 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story