- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दागी मंत्रियों को शामिल करना...
दागी मंत्रियों को शामिल करना सत्तारुढ़ दल के नेताओं को भी नहीं भाया- अजित पवार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने शनिवार को राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार में ‘दागी" मंत्रियों को शामिल किए जाना सत्ताधारी दल के कुछ नेताओं को भी पसंद नहीं आया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के 30 जून को शपथ लेने के एक महीने बाद मंगलवार को अठारह मंत्रियों को सरकार में शामिल किया गया था।
अजित ने पुणे में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार में कई दागी मंत्रियों को शामिल किया गया है। कई लोगों को यह फैसला पसंद नहीं आया। यहां तक कि शिंदे-फडणवीस सरकार के भी कुछ लोगों को इनका शामिल किया जाना पसंद नहीं आया। रुपी सहकारी बैंक के बंद होने के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि इसे बचाने के प्रयास किए गए, लेकिन आठ अगस्त को इसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया। उन्होंने कहा, कि पुणे जिले में ऐसे पांच से सात बैंक हैं। हमने अनुभवी सहकारी बैंकर विद्याधर अनस्कर से सुझाव मांगे हैं। महाराष्ट्र में बैंकों को कठिनाइयों का सामना नहीं करना चाहिए।
शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस गठबंधन वाले महा विकास अघाड़ी की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा, ‘‘महा आघाडी पर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार सोनिया गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे के पास सुरक्षित है। उन्होंने प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी पर हमले की निंदा की और इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया।
Created On :   13 Aug 2022 9:26 PM IST