- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जालना में स्टील कारोबारियों पर आयकर...
जालना में स्टील कारोबारियों पर आयकर विभाग का छापा, करोड़ों की कैश बराबद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में केन्द्रीय प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) के बाद अब आयकर विभाग भी एक्शन में है। महाराष्ट्र के जालना में आयकर विभाग ने दो स्टील कारोबारियों के यहां छापेमारी में 56 करोड़ रुपये की बेनामी नकदी और 14 करोड़ सराफा और आभूषण जब्त किए है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक आयकर विभाग ने 3 अगस्त 2022 को स्टील टीएमटी बार्स के निर्माण में लगे दो प्रमुख समूहों के यहां तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जालना, औरंगाबाद, नाशिक और मुंबई के 30 से अधिक जगहों पर छापेमारी की। मंत्रालय ने कहा है कि दोनों समूहों के ठिकानों से जब्त किए गए सबूतों के प्रारंभिक विश्लेषण से पता चला है कि वे बड़े पैमाने पर कर चोरी में लिप्त थे। साथ ही इन्हें जीएसटी धोखाधड़ी में भी शामिल पाया गया है।
बयान में कहा गया है कि 120 करोड़ रुपये से अधिक का कच्चा माल स्टॉक किया गया था, जिसका हिसाब खाते की किताब में दर्ज नहीं था। इन स्टील कारोबारियों में से एक फर्जी असुरक्षित ऋण और कोलकाता स्थित शेल कंपनियों से प्राप्त शेयर प्रीमियम के माध्यम से अपनी बेहिसाब आय को जमा करने में लिप्त है। आयकर अधिकारियों ने दोनों कारोबारियों के बड़ी संख्या में उन कंपनियों के कर्मचारियों के नाम से खोले गए 30 से अधिक लॉकरों का भी पता लगाया है, जो एक सहकारी बैंक में है। इन लॉकरों से भारी मात्रा में बेनामी नकद और सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं। वित्त मंत्रालय के मुताबिक एक स्टील कारोबारी के फार्म हाउस से बड़ी मात्रा में बेहिसाब नकदी जब्द की गई है। अब तक तलाशी में 56 करोड़ और 14 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए है और आगे की जांच जारी है।
Created On :   11 Aug 2022 8:31 PM IST