तीन प्रतिष्ठानों में दो करोड़ से अधिक आयकर चोरी का खुलासा

Income tax evasion disclosed in two establishments
तीन प्रतिष्ठानों में दो करोड़ से अधिक आयकर चोरी का खुलासा
तीन प्रतिष्ठानों में दो करोड़ से अधिक आयकर चोरी का खुलासा


डिजिटल डेस्क कटनी।   आयकर टीम द्वारा पिछले दिनों तीन प्रतिष्ठानों में किए गए सर्वे में दो करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। शुक्रवार को शहडोल, जबलपुर सहित कटनी के आयकर अधिकारियों ने तीन प्रतिष्ठानों पर दबिश दी थी। तीन दिन तक चली सर्च कार्यवाही में तीनों प्रतिष्ठानों द्वारा लगभग दो करोड़ रुपये से अधिक आयकर चोरी का खुलासा हुआ है। हाल ही में बनी लीलाराम एंड संस की जिस झिंझरी स्थित जिल आलीशान टीजेएस होटल में शुक्रवार को छापा मारा था, उसका आयकर विवरण ही फाइल नहीं किया जा रहा था। फर्म द्वारा इस होटल से होने वाली आय का ब्यौरा ही आयकर विभाग को नहीं दिया जा रहा था। आयकरण् विभाग ने इस होटल में लगभग डेढ करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट माना है। इसी फर्म के कपड़े के प्रतिष्ठान में स्टॉक में 30 लाख का अंतर पाया गया है। बताया गया है कि इस फर्म ने जो आयकर विवरण दिया है उससे 30 लाख रुपये का माल अधिक पाया गया। 
आयकर टीम में करीब दो दर्जन से अधिक अधिकारी रहे। जिन्होंने बारीकी से दस्तावेजों का अध्ययन किया। जिसके बाद पाया कि आयकर की हेराफेरी की गई है। अधिकारी बंद कमरे में दस्तावेजों को चेक किए। इसके बाद प्रतिष्ठानों में भी पहुंचे। शुक्रवार को की गई कार्यवाही से होली का रंग फीका हो गया। तीन से चार टीम में अधिकारियों ने अलग-अलग दल बनाया था। जिससे की एक साथ ही सभी संदिग्ध जगहों पर छापामारे कार्यवाही की जा सके। यह गोपनीय सर्वे इस तरह से किया गया कि अधिकारियों का वाहन भी प्रतिष्ठानों से दूर रहा। सुरक्षा के लिए पुलिस को भी बुलाया गया। लेकिन पुलिस बल को भी इसकी भनक नहीं रही कि आयकर अधिकारी किस जगह पर कार्यवाही करने जा रहे हैं। 
ज्वलेर्स के स्टाक में भी अंतर-
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार जिन दो ज्वेलर्स में सर्वे किया गया, उनके स्टाक मेंं भी एक से  डेढ़ करोड़ रुपये अंतर पाया गया। जानकारी के अनुसार  महामाया ज्वेलर्स में 80 लाख रुपये और विनोद ज्वेलर्स  में 50 लाख रुपये से अधिक के स्टाक का अंतर पाया गया है। आयकर विभाग तीनों प्रतिष्ठानों से दो करोड़ से अधिक टैक्स वसूलने की तैयारी कर रहा है। अतिरिक्त आयकर आयुक्त आशीष नामदेव के अनुसार तीनों फर्मों में रुटीन सर्वे किया गया था, फर्मों से प्राप्त  दस्तावेजों के अनुसार पैनाल्टी सहित टैक्स वसूल किया जाएगा।

Created On :   12 March 2020 10:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story