- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- अवैध कबाडखाने में लगी भीषण आग, एक...
अवैध कबाडखाने में लगी भीषण आग, एक घायल- पुराने बायपास की घटना
डिजिटल डेस्क सिवनी । कबाड़ का काम करने वाल एक कारोबारी ने आज यहां टायर से धातु का तार निकालनक के प्रयास में पूरी बस्ती को दांव पर लगा दिया । प्राप्त जानकाारी के अनुसार पुराने बायपास के पास डोरलीछतरपुर इलाके में एक कबाडख़ाने में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे आग लग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि तीन- तीन दमकल की मदद से भी उसे काबू नहीं पाया जा सका। इस हादसे में एक कर्मचारी घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार कबाड़ का बड़ा कारोबार बायपास के पास संचालित हो रहा है। दोपहर में टायर से तार निकालने के लिए लगाई गई आग अचानक भड़क गई और देखते ही देखते पूरे कबाडख़ाने को अपनी चपेट में ले लिया। आग से निकाला धुंआ इतनी अधिक उंचाई तक उठ रहा है कि दूर दूर से धुंए के गुबार नजर आ रहे हैं। अच्छी बात यह है जिस जगह यह हादसा हुआ वहां पर रहवासी क्षेत्र नहीं है।
सभी रास्ते किए बंद
घटना को देखते हुए वहां से गुजरने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। इधर घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।आग इतनी भीषण हो गई कि तीन तीन दमकल की मदद से भी उसे काबू नहीं किया जा रहा। बार बार दमकल का पानी खत्म होने से स्थिति और भी गंभीर है। वहीं अन्य दमकल को बुलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।आग से निकाला धुंआ इतनी अधिक उंचाई तक उठ रहा है कि दूर दूर से धुंए के गुबार नजर आ रहे हैं।
प्रशासनिक और पुलिस अमला लगा
भीषण आग की खबर के बाद पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर है। पुलिस आसपास के लोगों को वहां से हटा रही है। आग से बनी तपन 500 मीटर दूर तक फैल गई है। ऐसे में लोग भी दूर से ही पूरी घटना का माजरा देख रहे हैं। संभवत: जिले में इस तरह की पहली घटना हुई है।
Created On :   28 March 2018 2:39 PM IST