- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- टैंकरों की मांग में पांच गुना...
टैंकरों की मांग में पांच गुना बढ़ोतरी, बारिश शुरू होने में देरी का असर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मानसून में देरी के चलते राज्य के कई इलाकों में जल संकट बढ़ता जा रहा है। अब तक बारिश शुरू न होने के कारण प्रदेश में पीने के पानी के लिए टैंकरों की मांग बढ़ती जा रही है। इस साल अप्रैल महीने की तुलना में टैंकरों की मांग में पांच गुना बढ़ोतरी हुई है। राज्य के 591 गांवों और 1312 बस्तियों में 501 टैंकरों से पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है। जबकि बीते अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह में केवल 113 टैंकरों की जरूरत पड़ रही थी।
वहीं पिछले साल जून महीने के दूसरे सप्ताह में 354 टैंकर शुरू थे। बुधवार को जलापूर्ति व स्वच्छता के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इसके अनुसार राज्य में सबसे अधिक नाशिक विभाग में 119 टैंकर शुरू हैं। कोंकण विभाग में 115, औरंगाबाद विभाग में 94, पुणे विभाग में 79, अमरावती विभाग में 87 और नागपुर विभाग में 7 टैंकर शुरू हैं। अधिकारी ने बताया कि नाशिक विभाग के पांच जिलों के 140 गांवों और 288 बस्तियों में 119 टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है। जिसमें अहमदनगर में 26, जलगांव में 8, धुलिया में 2, नंदूरबार में 1 और नाशिक में 82 टैंकर शुरू हैं। औरंगाबाद विभाग के आठ जिलों के 72 गांवों और 38 बस्तियों में 94 टैंकर शुरू हैं। जिसमें से जालना में 43, औरंगाबाद में 5, बीड़ में 8, परभणी में 1, हिंगोली में 20, नांदेड़ में 17 टैंकर लगे हुए हैं। अमरावती विभाग के पांच जिलों के 85 गांवों में 87 टैंकर शुरू हैं। जिसमें यवतमाल में 28, बुलढाणा में 28, वाशिम में 8 और अमरावती में 23 टैंकरों का इस्तेमाल हो रहा है। नागपुर विभाग के छह जिलों में से नागपुर जिले के 5 गांवों में 7 टैंकर शुरू हैं। बाकी पांच जिलों में फिलहाल एक भी टैंकर शुरू नहीं हैं। कोंकण विभाग के पांच जिलों के 211 गांवों और 640 बस्तियों में 115 टैंकरों का इस्तेमाल हो रहा है। पुणे विभाग के पांच जिलों के 78 गांवों और 343 बस्तियों में 79 टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है।
किस विभाग में कितना टैंकर शुरू
नाशिक विभाग - 119 टैंकर
कोंकण विभाग - 115 टैंकर
औरंगाबाद विभाग - 94 टैंकर
पुणे विभाग - 79 टैंकर
अमरावती विभाग - 87 टैंकर
नागपुर विभाग - 7 टैंकर
ऐसे बढ़ रही हर सप्ताह टैंकरों की मांग
तारीख टैंकरों की संख्या
13 जून 501
7 जून 487
30 मई 442
23 मई 401
17 मई 355
9 मई 270
25 अप्रैल 113
Created On :   15 Jun 2022 9:37 PM IST