अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सचिव ने की हालात की समीक्षा- कोरोना काबू करने के बूस्टर डोज की गति बढ़ाएं
डिजिटल डेस्क, मुंबई, मोफिद खान. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य सचिव नवीन सोना ने मुंबई सहित पूरे राज्य में बूस्टर डोज की गति बढ़ाने का निर्देश दिया है। कोविड का फैलाव रोकने के लिए उन्होंने अधिकारियों को टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट, वैक्सीनेशन और कोविड प्रोटोकॉल जैसे पांच सिद्धांतों पर अमल करने को कहा है। स्वास्थ्य सचिव ने सोमवार को मुंबई सहित राज्य भर के अधिकारियों के साथ सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग पर हालात की समीक्षा की। बैठक के बाद स्वास्थ्य सचिव ने टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा। यह भी कहा कि 30 से कम सीटी वैल्यू वाले मरीजों के नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए।
इन्फ्लुएंजा मरीजों की हो गहन जांच
सोना ने श्वसन संक्रमण व इन्फ्लुएंजा के गंभीर मरीजों की जांच बारीकी से करने को कहा है। स्वास्थ्य निदेशक डॉ. नितिन अंबाडेकर ने कहा कि प्रदेश में अभी तक एपिडेमिक एक्ट लागू है। इसलिए निजी अस्पतालों में जांच की दरें पहले की तरह ही हैं।
ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में स्वास्थ्य आयुक्त धीरज कुमार, स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अंबाडेकर, डॉ. स्वप्निल लाले, संयुक्त निदेशक डॉ. गौरी राठौड़, सहायक निदेशक डॉ. बबिता कमलापुर, उप-निदेशक, जिला चिकित्सक, मनपाओं के स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिषद स्वास्थ्य अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Created On :   3 April 2023 10:12 PM IST