- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- आरक्षित सीट के उम्मीदवारों का बढ़ा...
आरक्षित सीट के उम्मीदवारों का बढ़ा सिरदर्द, जाति जांच प्रमाणपत्र को लग रहे तीन-तीन घंटे
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले में ग्राम पंचायत चुनाव का आगाज शुरू हो चुका है। साेमवार 28 नवंबर से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है, लेकिन सरपंच व सदस्यों की आरक्षित सीटों से लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को जाति जांच प्रमाणपत्र का आवेदन करने के लिए महा-ई-सेवा केंद्रों में तीन-तीन घंटों का समय एक-एक उम्मीदवारों को लग रहा है। इसका मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि जिस वेबसाइट से आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं। वह इतनी धीमी गति से संचालित होती है कि एक उम्मीदवार का आवेदन ऑनलाइन कराने के लिए तीन घंटे से भी अधिक का समय लग रहा है। यदि इसी तरह सेवा बनी रही तो अनेक इच्छुक उम्मीदवार नामांकन पत्र भरने से वंचित रह जाएंगे।
बता दें कि जिले की 348 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्रापं सदस्यों के लिए 18 दिसंबर को चुनाव होने जा रहे हैं तथा 20 दिसंबर को मतगणना होगी। 28 नवंबर से नामांकन पत्र भरने की शुरुआत की जा चुकी है। जिसकी अंतिम तिथि 2 दिसंबर तक है। लेकिन जो उम्मीदवार अनुसूचित जाति-जनजाति की आरक्षित सीटों पर लड़ना चाहते है उन्हें नामांकन पत्र के साथ जाति जांच प्रमाणपत्र जोड़ना आवश्यक कहा गया है। जिसके लिए आरक्षित सीट पर लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवार महा-ई-सेवा केंद्रों में जाकर शासन द्वारा दी गई वेबसाइट पर आवेदन ऑनलाइन कर रहे है, लेकिन पोर्टल की गति धीमी होने से एक-एक उम्मीदवारों को तीन-तीन घंटों का समय लग रहा है। बड़े मुश्किल से एक दिन में 6 से 7 उम्मीदवारों के ही आवेदन अपलोड हो रहे हैं। यदि समय पर जाति जांच प्रमाणपत्र के आवेदन प्रस्तुत नहीं किए गए तो अनेक इच्छुक उम्मीदवार आरक्षित सीट पर लड़ने से वंचित हो जाएंगे।
Created On :   29 Nov 2022 7:30 PM IST