- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बीएलओ का बढ़ा मानधन, अब पहले से...
बीएलओ का बढ़ा मानधन, अब पहले से मिलेंगे एक हजार ज्यादा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने चुनाव काम के लिए नियुक्त बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) को मिलने वाले 5 हजार रुपए के वार्षिक मानधन को बढ़ाकर 6 हजार रुपए कर दिया है। इसके अतिरिक्त मतदाता सूची में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के काम के लिए बीएलओ को अतिरिक्त एक हजार रुपए का वार्षिक मानधन मिलेगा। वहीं बीएलओ सुपरवाइजर को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए का मानधन दिया जाएगा। गुरुवार को प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार राज्य के सभी विधानसक्षा क्षेत्रों में छायाचित्र मतदाताओं की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार हर मतदान केंद्र पर एक बीएलओ की नियुक्ति की जाती है। भारत निर्वाचन आयोग ने 08 जुलाई 2015 को बीएलओ के मानधन को बढ़ाने का निर्देश दिया था। इसके अनुसार राज्य सरकार ने मानधन बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
Created On :   26 Sept 2019 7:49 PM IST