सरकारी छात्रावास में अल्पसंख्क छात्रों के प्रवेश के लिए बढ़ी आय सीमा

Increased Income Limit for Admission of Minority Students in Government Hostel
सरकारी छात्रावास में अल्पसंख्क छात्रों के प्रवेश के लिए बढ़ी आय सीमा
सरकारी छात्रावास में अल्पसंख्क छात्रों के प्रवेश के लिए बढ़ी आय सीमा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने अल्पसंख्यक समाज के उच्च शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को सरकारी छात्रावास में प्रवेश के लिए परिवार की वार्षिक आय की सीमा को 2.50 लाख रुपए से बढ़ाकर 8 लाख रुपए करने का फैसला लिया है। शुक्रवार को राज्य के अल्पसंख्यक विकास विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। राज्य में अल्पसंख्यक समाज के उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले जिन छात्रों के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए तक होगी, उन्हें छात्रावास में प्रवेश मिल सकेगा। इससे पहले विद्यार्थियों को परिवार की वार्षिक आमदनी 2.50 लाख रुपए से कम होने पर ही छात्रावास में दाखिला मिलता था। अब सरकार ने उच्च शिक्षा लेने वाले अल्पसंख्यक समाज के विद्यार्थियों को छात्रावास योजना के तहत छात्रावास में दाखिले के लिए परिवार की वार्षिक आय सीमा को बढ़ाकर 8 लाख कर दिया गया है। सरकार ने कहा है कि अल्पसंख्यक समाज के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ देने के लिए यह फैसला किया गया है। राज्य में मुस्लिम, बौद्ध, क्रिश्चन, जैन, सिख, पारसी और यहूदी अल्पसंख्यक समाज के उच्च शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को छात्रावास में प्रवेश दिया जाता है। छात्रावास में विद्यार्थियों को आवास किराया, पानी, बिजली और चिकित्सा सेवा शुल्क पूरी तरह से माफ है।

Created On :   28 May 2021 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story