बिजली बिल वसूली पर और बढ़ी सख्ती

डिजिटल डेस्क, नागपुर. महावितरण प्रबंधन ने स्थायी रूप से जिन उपभोक्ताओं की बिजली काटी (पीडी) गई है, उनसे हर हाल में बकाया बिल की वसूली करने का सख्त फरमान जारी किया है। प्रबंधन ने तीन बिंदुओं पर काम करते हुए बकाएदारों को मदद करने वालों पर भी एक्शन लेने को कहा है। अभियंता हर दिन अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट बताएगा। अभियंता के हर दिन के काम पर प्रबंधन की पैनी नजर रहेगी। संतोषजनक काम नहीं करने वाले अभियंता खुद प्रबंधन के निशाने पर आ जाएंगे। महावितरण का सभी वर्ग के उपभोक्ताओं पर 73 हजार करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया है।
इस तरह करना है कार्रवाई : पीडी उपभोक्ता हुक डालकर बिजली ले रहा है, तो अभियंता सीधे उस पर एफआईआर या अन्य जरूरी कार्रवाई करेंगे। पड़ोसी से बिजली लेते हैं, तो पड़ोसी को नोटिस देकर चेतावनी दी जाएगी। गुमराह करके या गलत जानकारी देकर पीडी वाली जगह पर नया मीटर लिया है, तो बकाया भरने को कहा जाएगा। भुगतान नहीं किया तो बिजली काट दी जाएगी। अगर किसी ने घर बेचा है, तो नए मकान मालिक को बकाया बिल भरना होगा। महावितरण प्रबंधन ने हर अभियंता को बकाया वसूली का टारगेट दिया है। 15 दिन में अभियंताआें को वसूली में सुधार करके दिखाना है। हर दिन काम की रिपोर्ट मोबाइल एप पर डालनी है। कितने कनेक्शन काटे, कितनी वसूली हुई आैर कितने नोटिस जारी किए ये सारी बातें एप के माध्यम से प्रबंधन तक पहुंचानी है।
बकाएदारों पर रहम नहीं : प्रबंधन ने चेताया कि महावितरण की खराब आर्थिक स्थिति के लिए बिल नहीं भरने वाले जिम्मेदार हैं। बकाएदारों के प्रति कोई रहम नहीं। प्रबंधन के आदेश पर अमल नहीं उतरने वाले अभियंता को घर भेजने की चेतावनी दी गई है।
Created On :   20 Feb 2023 6:42 PM IST