- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र के जलाशयों में जलस्तर...
महाराष्ट्र के जलाशयों में जलस्तर में बढ़ोतरी, 46.36 प्रतिशत पानी उपलब्ध

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में दमदार बारिश के कारण अब जलाशयों के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राज्य भर के जलाशयों में बीते साल के 50.76 प्रतिशत के मुकाबले फिलहाल 46.36 प्रतिशत पानी उपलब्ध है। हालांकि मराठवाड़ा के जलाशयों में अब भी सबसे कम जलभंडारण हुआ है। रविवार को प्रदेश सरकार के जलसंसाधन विभाग की ओर से यह जानकारी मिली। इसके मुकाबिक राज्य के छोटे, बड़े और मध्यम मिलाकर 3267 जलाशयों में 25861.93 दलघमी (दस लाख घनमीटर) जलसंग्रह है। मराठवाड़ा विभाग के सभी 964 जलाशयों में 5.85 प्रतिशत पानी है जो कि पिछले साल 18.05 प्रतिशत पानी उपलब्ध था। अमरावती विभाग के 446 जलाशयों में बीते वर्ष के 35.13 प्रतिशत की तुलना में 14.71 प्रतिशत पानी है। नागपुर विभाग के 384 जलाशयों में 26.35 प्रतिशत पानी है। जबकि पिछले साल नागपुर विभाग के जलाशयों में 38.16 प्रतिशत पानी मौजूद था। नाशिक विभाग के 571 जलाशयों में 40.86 प्रतिशत पानी है। जो कि पिछले साल 43.86 प्रतिशत जलसंग्रह था।
पुणे विभाग के 726 जलाशयों में पिछले साल के 69.41 प्रतिशत के मुकाबले 74 प्रतिशत पानी उपलब्ध है। कोंकण विभाग के 176 जलाशयों में पिछले साल के 38.72 प्रतिशत की तुलना में 26.35 प्रतिशत पानी है। औरंगाबाद के जायकवाडी जलाशय में 14.18 प्रतिशत पानी उपलब्ध है। नागपुर के खिडसी में 12.88 प्रतिशत, वडगाव में 67.99 प्रतिशत, तोतलाडोह में 0.01 प्रतिशत, नांद में 53.05 प्रतिशत, कामठी खैरी में 25.22 प्रतिशत जलभंडारण है। वहीं नांदेड़ के निम्न मनार जलाशय में 11.57 प्रतिशत, भंडारा के गोसीखुर्द में 38.38 प्रतिशत, चंद्रपुर के असोलामेंढ़ा में 100 प्रतिशत, गोंदिया के सिरपुर में 30.19 प्रतिशत, इटियाडोह में 46.47 प्रतिशत, कालीसरार में 21.61 प्रतिशत पानी है।
Created On :   4 Aug 2019 6:50 PM IST