रक्तदान बढ़ाने अब लिया जाएगा फेसबुक का सहारा

Increasing blood donation will now be taken support of Facebook
रक्तदान बढ़ाने अब लिया जाएगा फेसबुक का सहारा
रक्तदान बढ़ाने अब लिया जाएगा फेसबुक का सहारा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना काल में रक्त की कमी पर मात करने के लिए राज्य रक्त संक्रमण (आधान) परिषद अब रक्तदान अभियान के लिए फेसबुक का इस्तेमाल करेगा। राज्य सरकार का स्वास्थ्य विभाग रक्तदान बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है। इसके तहत राज्य भर के 71 सरकारी ब्लड बैंक को फेसबुक रक्तदान अभियान के मंच पर पंजीकृत किया जाएगा। फेसबुक के माध्यम से संबंधित ब्लड बैंक के विभागीय और शहरों के रक्तदाताओं को रक्तदान के बारे में संदेश दिया जाएगा। किस ब्लड बैंक में जाकर किस ग्रुप का ब्लड देना है इसकी जानकारी दी जाएगी। इससे समय पर आवश्यक ब्लड ग्रुप का रक्त उपलब्ध होने से मरीज की जान बच सकती है।

रविवार को विश्व रक्तदान दिवस पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने लॉकडाउन के दौरान रक्तदान करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि देश में सबसे अधिक स्व: इच्छा से रक्तदान करने का प्रमाण महाराष्ट्र में ज्यादा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन में काफी शिथिलता दी गई है। कोरोना के अलावा दूसरी बीमारियों से ग्रसित मरीजों के उपचार के लिए रक्त की जरूरत है। मरीजों को समय पर रक्त मिलने के लिए सामाजिक संस्थाओं के रक्तदान शिविर के साथ फेसबुक के जरिए मदद ली जाएगी। सोशल मीडिया फेसबुक का इस्तेमाल रक्तदान जैसे जीवनदायी उपक्रम के लिए होने पर इसका अच्छा प्रतिसाद मिल सकता है। 

 

Created On :   14 Jun 2020 12:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story