- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नायब तहसीलदार से अभद्रता और...
नायब तहसीलदार से अभद्रता और हाथापाई, चिल्ड्रन बुक हाउस सील
डिजिटल डेस्क जबलपुर। नए शिक्षा सत्र में लगने वाली किताबों को मनमाने दाम पर बेचे जाने की िशकायत की जाँच के दौरान जमकर बवाल मच गया। पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर नौदराब्रिज स्थित िचल्ड्रन बुक हाउस में जाँच करने पहुँचे नायब तहसीलदार के साथ दुकान संचालक व उसके कर्मचारियों ने अभद्रता शुरू कर दी। नौबत हाथापाई तक पहुँच गई, जिसके कारण प्रशासनिक अमले ने पुलिस को बुलाया। अभद्रता करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और प्रशासनिक टीम द्वारा दुकान सील कर दी गई है। मामले में नायब तहसीलदार की रिपोर्ट पर दुकान संचालक समेत 6 लोगों के िखलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने, बलवा समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
ओमती टीआई केएस बघेल के अनुसार नायब तहसीलदार सुरेश सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कलेक्टर इलैयाराजा टी के िनर्देश पर पुस्तक दुकानों में िनर्धारित मूल्य से अधिक रेट पर किताबें बेचे जाने की िशकायतों को लेकर जाँच की जा रही है। जिसके तहत सूचना िमली थी िक नौदराब्रिज स्थित चिल्ड्रन बुक हाउस में एनसीईआरटी की कक्षा 8वीं की 2017 के एडमिशन की साइंस की बुक जिसकी एमआरपी 50 रुपए है, उसे 65 रुपए में बेचा जा रहा है। श्री सोनी के अनुसार सूचना पर वे नापतौल इंस्पेक्टर आरके ढोके, पटवारी कमल धुर्वे के साथ िचल्ड्रन बुक हाउस पहुँचे। जहाँ प्राइवेट व्यक्ति से एनसीईआरटी की 8वीं कक्षा की किताब खरीदवाई जिसे दुकान संचालक द्वारा 50 की जगह 65 रुपए में बेचा गया।
कार्रवाई करने पर भड़का संचालक, शुरू की अभद्रता
नायब तहसीलदार श्री सोनी के अनुसार िनर्धारित मूल्य से अधिक में किताब बेचे जाने पर वे टीम के साथ िचल्ड्रन बुक हाउस पहुँचे और दुकान को सील करने की कार्रवाई जैसे ही शुरू की दुकान संचालक अखिलेश वर्मा ने मेरे साथ अभद्रता करते हुए छीनाझपटी शुरू कर दी। श्री सोनी के अनुसार अखिलेश के साथ दुकान पर मौजूद उसके परिवार के धनेश वर्मा, सूर्यप्रकाश वर्मा, शशांक श्रीवास्तव, हर्षित व अन्य ने मुझे व प्रशासनिक स्टाफ को घेरकर गाली-गलौज, मारपीट करने लगे।
कलेक्टर को दी जानकारी
नायब तहसीलदार श्री सोनी के अनुसार दुकान संचालक व उसके परिवार द्वारा किए गए बर्ताव की जानकारी उन्होंने तत्काल कलेक्टर इलैयाराजा टी को फोन पर दी, जिसके बाद पुलिस पहुँची और उन्हें बचाया। पुलिस की मौजूदगी में दुकान को सील करने की कार्रवाई हुई। इसके बाद थाने पहुँचकर एफआईआर दर्ज कराई गई। ओमती थाना प्रभारी श्री बघेल ने बताया कि नायब तहसीलदार की िरपोर्ट पर चिल्ड्रन बुक हाउस के संचालक अखिलेश वर्मा समेत पाँच नामजद व अन्य के िखलाफ धारा 147, 186, 353, 332, 341 के तहत प्रकरण दर्ज कर धनेश वर्मा, शशांक श्रीवास्तव और हर्षित को िगरफ्तार कर अन्य की तलाश शुरू कर दी गई है। पी-4
Created On :   7 April 2022 11:05 PM IST