- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भीड़ लगा कर खड़े होने से मना किया...
भीड़ लगा कर खड़े होने से मना किया तो पुलिस से की अभद्रता - 7 लोगों विरूद्ध प्रकरण दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । थाना हनुमानताल अंतर्गत आज अपरांह मण्डी मदार टेकरी मैदान लाँकडाउन का उल्लंघन करने वाल कुछ लोंगों ने पुलिस के साथ अभ्रदता करते हुए विवाद करने का प्रयास किया पुलिस ने सभी के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है । प्रकरण के अनुसार मदार टेकरी निवासी पति पत्नी साली एवं बेटे परिवार के 7 लोग अपने घर के सामने ग्राउंड में एक साथ भीड़ लगाकर खडे थे, जिन्हें लाउड हेलर के माध्यम से लाकॅडाउन का पालन करने की अपील करते हुये घर में ही रहने को कहा गया । इसके जबाब में इन सभी लोगों ने पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए उनके साथ विवाद करने का प्रयास किया एवं पुलिस की लाठी पकड़ कर उत्तेजित होने लगे । पुलिस बल ने मामले की नजाकत सतझते हुए मामला शांत कराया और फिर सभी के खिलाफ मामला धारा 188 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया। बताया गया कि पूरे शहर में जिला दण्डाधिकारी जबलपुर महोदय द्वारा धारा 144 जा.फौ. लगाई गयी है, किन्तु सभी पुलिस पार्टी से बहस करते रहे, उपरोक्त सभी के द्वारा जिला दण्डाधिकारी के आदेश उल्लंघन करना पाया जाने पर उपरोक्त सभी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया ।
Created On :   30 April 2020 6:46 PM IST