चैकिंग के नाम पर लोगों से की जा रही अभद्रता - कई घटनाओं के वीडियो वायरल, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल 

Indecency of people in the name of checking - video of many incidents viral
चैकिंग के नाम पर लोगों से की जा रही अभद्रता - कई घटनाओं के वीडियो वायरल, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल 
चैकिंग के नाम पर लोगों से की जा रही अभद्रता - कई घटनाओं के वीडियो वायरल, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के नाम पर चौराहों पर खड़े पुलिस कर्मचारी व अधिकारी अब लोगों से अभद्रता पूर्वक बर्ताव कर रहे हैं। पिछले दो दिनों में करीब आधा दर्जन ऐसी घटनाएँ हुईं और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुए, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। वहीं मैदानी अमले की करतूतों को छिपाने के लिए अधिकारी बचाव की मुद्रा में नजर आ रहे हैं। ज्ञात हो कि शनिवार की शाम रामपुर चौराहे पर मोपेड सवार माँ-बेटे को पुलिस ने रोका और गाड़ी नहीं रोकने पर लाठी चला दी, जिससे महिला का सिर लहूलुहान हो गया था। इस घटना की जानकारी लगने पर अधिकारियों ने मामले को मैनेज करने का प्रयास किया, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी मामले को रफा-दफा करने में जुटे रहे। इसी तरह विजय नगर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान महिला अधिकारी द्वारा बाइक सवार युवक को थप्पड़ जड़े जाने  की घटना को लेकर घंटों बवाल मचा रहा, इस पूरे घटनाक्रम का भी वीडियो जमकर वायरल हुआ, उसके बाद पुलिस अपना पक्ष मजबूत करने अड़ी रही और सौ रुपए का चालान काटकर मामला शांत कराया गया। इसी तरह अधारताल में एक किशोरी व बेलबाग क्षेत्र में एक भाजपा नेता और पुलिस के बीच नोक-झोंक का वीडियो भी वायरल हुआ। इन सभी घटनाओं में  पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाया गया है। 
डंडे से नहीं मारा गया 
इनका कहना है
रामपुर चौराहे पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने मोपेड सवार को रोका था, उसने गाड़ी धीमी की और उसकी माँ गाड़ी से उतर रही थी, तभी उसने गाड़ी बढ़ा दी जिससे महिला गिर गई थी उसे डंडे से नहीं मारा गया है। वहीं ऐसी घटनाओं में वस्तुस्थिति का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी। 
-गोपाल खांडेल, एएसपी 

Created On :   24 May 2021 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story