- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- संपत्ति कर वसूलने गई ननि की टीम के...
संपत्ति कर वसूलने गई ननि की टीम के साथ अभद्रता - की मारपीट की कोशिश , मोबाइल तोड़ा

डिजिटल डेस्क सतना। नगर निगम द्वारा संपत्ति कर के बड़े बकाएदारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बीच मंगलवार को स्थानीय वार्ड क्रमांक-20 निवासी दिलीप आसुदानी के घर एवं दुकान समेत 4 निर्मित स्थलों के बरसों से बकाया संपत्ति कर वसूली की कार्रवाई की गई, किन्तु बकाएदार और उनके सहयोगियों ने नगर निगम की टीम के साथ अभद्रता की। जिसकी शिकायत कोलगवां थाने में दर्ज कराई गई है, वहीं आरोपी की शिकायत पर भी पुलिस जांच कर रही है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक व्यवसायी दिलीप आसुदानी कई तरह के व्यापार कर रहा है, जिसका लंबे अर्से से संपत्ति कर जमा नहीं था। संपत्तिकर बकाएदारों की सूची में दिलीप का नाम सामने आने पर मंगलवार को शाम तकरीबन 5 बजे डिप्टी कमिश्नर विशाल सिंह, सहायक आयुक्त नीलम तिवारी, अतिक्रमण एवं राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने रिकवरी की बात कर संबंधित व्यवसायी से चर्चा की, तभी बात बिगड़ गई। आरोप है कि दिलीप आसुदानी समेत दो अन्य लोग आवेश में आ गए और वे अभद्रता पर उतारू हो गए।
तोड़ डाला मोबाइल
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम जैसे ही संपत्ति को सीज करने की कार्रवाई शुरू की गई। टीम अंदर से कमरों को सीज कर जैसे ही काउंटर के पास पहुंंची, विकास आसुदानी और दो अन्य लोग गाली-गलौच पर उतर आए। इतना ही नहीं पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कर रहे सहायक राजस्व निरीक्षक अनुराग सिंह का तो आरोपी और उसके सहयोगियों ने मोबाइल ही तोड़ डाला। आरोपियों ने सहायक राजस्व निरीक्षक के साथ मारपीट की कोशिश भी की।
शिकायत पर मुकदमा दर्ज
मोबाइल तोडऩे और सहायक राजस्व निरीक्षक से मारपीट कर जान से मारने की धमकी के बाद नगर निगम की टीम कोलगवां थाने पहुंच गई। इस मामले में सहायक राजस्व निरीक्षक अनुराग सिंह की लिखित शिकायत पर कोलगवां थाना पुलिस ने आरोपी विकास आसुदानी समेत 2 अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 332, 294, 506, 34 के तहत कायमी की है। उधर आरोपी ने भी ननि की टीम पर काउंटर तोडऩे का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
और फिर दिया कमिश्नर को आवेदन
संपत्तिकर के मामले में नगर निगम टीम के साथ अभद्रता करने के आरोप में आरोपी बने दिलीप आसुदानी ने इससे पहले 24 फरवरी को कमिश्नर के नाम टैक्स सुधार करने के लिए एकल खिड़की में आवेदन दिया था जिसमें 15 दिन का समय दिया गया था। इसके बावजूद नगर निगम की टीम उनके दुकान पहुंचकर टैक्स जमा करने के लिए दबाव बनाया। इस संबंध में कोलगवां थाने में श्री आसुदानी ने ननि के अधिकारियों के द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार की शिकायत की है। आरोप यह भी लगाया है कि उनके साथ मारपीट की गई है।
Created On :   26 Feb 2020 3:13 PM IST