कार्यालय में घुसकर तहसीलदार से अभद्रता , दी जान से मारने की धमकी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
 कार्यालय में घुसकर तहसीलदार से अभद्रता , दी जान से मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क सतना। सीमांकन करने में आनाकानी का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने उचेहरा तहसीलदार के कार्यालय में घुसकर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी, जिससे तहसील कार्यालय में हड़कम्प मच गया तो एक बार फिर शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। इस घटनाक्रम की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह कार्यालय में बैठकर शासकीय कार्य निपटा रहे थे। इसी दौरान उचेहरा नगर निवासी कैलाश गुप्ता आ धमका और अपनी एक जमीन का सीमांकन करने का दबाव बनाने लगा, तब नायब तहसीलदार ने नियमों का हवाला दिया तो आरोपी भड़क गया और गाली-गलौच करते हुए फाइल फेंकने लगा। हल्ला-गोहार सुनकर तहसीलदार अजय पाल सिंह भी पहुंच गए। लेकिन आरोपी ने उनकी भी बात नहीं सुनी और अभद्रता करने के साथ ही मारपीट पर उतारू हो गया। यह देखकर अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह उसे काबू किया और कार्यालय से बाहर निकाल दिया।
दूसरे दिन दर्ज हुई रिपोर्ट
 घटना की रिपोर्ट बुधवार दोपहर को उचेहरा थाने में दर्ज कराई गई, जिस पर पुलिस ने तहसीलदार के प्रतिवेदन पर आरोपी कैलाश गुप्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 353 व 186 के तहत कायमी कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। कार्यपालिक दंडाधिकारी के दफ्तर में इस तरह की घटना से राजस्व व अन्य सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा की पोल खुल गई है।
 

Created On :   17 Oct 2019 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story