टीआई और मकान मालिक के अभद्र व्यवहार से परेशान युवती ने खाया जहर

Indecent behavior by Ti and landlord, woman ate poison
टीआई और मकान मालिक के अभद्र व्यवहार से परेशान युवती ने खाया जहर
टीआई और मकान मालिक के अभद्र व्यवहार से परेशान युवती ने खाया जहर

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । घमापुर थाना अंतर्गत बरऊ मोहल्ले में रहने वाली एक युवती ने टीआई और मकान मालिक की अभद्रता से क्षुब्ध होकर जहर खा लिया। यह घटना 14 दिसंबर की है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू की गई है। रांझी सीएसपी अखिल वर्मा ने युवती के बयान दर्ज किए हैं। बरऊ मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय रत्ना रैकवार ने बताया कि उसके पिता सुरेश चंद्र रैकवार ऑटो चलाते हैं। उनका परिवार बरऊ मोहल्ले में सुजीत रैकवार के मकान में किराए से रहता है। पिछले महीने उनके पिता को अस्थमा का अटैक आया था। इसकी वजह से उनका परिवार एक महीने का मकान किराया नहीं दे पाया। इसकी वजह से मकान मालिक ने उन्हें मकान खाली करने के लिए कहा। उन्होंने पड़ोस में दूसरा मकान किराए पर ले लिया। वहां पर पुताई चल रही थी, इसके लिए कुछ समय देने के लिए कहा। इस बात पर मकान मालिक ने थाने में उनकी रिपोर्ट कर दी। थाने में घमापुर टीआई अनिल गुप्ता ने उनके पिता सुरेश चंद्र रैकवार, मां पूनम रैकवार और उसे बुलाया। थाने में उनके साथ टीआई ने अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद जब वे घर पहुंचे तो मकान मालिक सुजीत रैकवार और उनकी पत्नी मोहिनी रैकवार उनके साथ अभद्रता और गाली-गलौज करने लगे। मकान मालिक और उसकी पत्नी बार-बार थाने में रिपोर्ट करने और टीआई के सामने खड़ा करने की धमकी दे रहे थे। इससे परेशान होकर उसने जहर पी लिया। इसके बाद युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इनका कहना है
  पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अस्पताल में भर्ती युवती के बयान दर्ज किए गए हैं। युवती और उसके परिजनों का उसके मकान मालिक से विवाद हुआ था। शिकायत पर थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझाइश दी थी। इसके दो दिन बाद युवती ने जहर पी लिया। मामले की जांच की जा रही है।
अखिल वर्मा, सीएसपी रांझी

 

Created On :   19 Dec 2017 1:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story