शादी समारोह में लड़की से अभद्रता कर उसके भाइयों पर चाकू से हमला

Indecently assaulting her brothers with knife in marriage ceremony
शादी समारोह में लड़की से अभद्रता कर उसके भाइयों पर चाकू से हमला
शादी समारोह में लड़की से अभद्रता कर उसके भाइयों पर चाकू से हमला

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गढ़ा थाना क्षेत्र में रतन नगर स्थित जगमोहनदास स्कूल में आयोजित शादी समारोह के दौरान देर रात हुई चाकूबाजी की घटना से हड़कम्प मच गया। यह घटना उस वक्त हुई जब समारोह में  आये कुछ युवकों  ने एक लड़की से अभद्रता कर दी। लड़की द्वारा विरोध करने पर हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान लड़की का भाई बीच बचाव करने आया तो उस पर चाकू से हमला कर दिया वहीं जब दूसरा भाई आया तो उस पर चाकू से हमला कर बदमाश फरार हो गये। देर रात घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराए जाने पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। 
सूत्रों के अनुसार थाने पहुँचे शास्त्री नगर निवासी शैलेष झारिया उम्र 21 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात वह सपरिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। समारोह के दौरान शैलेष की पहचान का युवक रोहित झारिया जो कि नरसिंहपुर से आया था ने शैलेष की बहन के साथ बदतमीजी कर दी। रोहित की हरकत को देखकर शैलेष ने विरोध किया तो रोहित ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी में घायल शैलेष ने मदद की गुहार लगाई तो उसे बचाने के लिए उसका चचेरा भाई विनय आया तो रोहित ने विनय पर भी चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। समारोह में हुई चाकूबाजी की घटना से वहाँ मौजूद लोगों में भगदड़ मच गयी। वहीं हमलावर रोहित अपने अन्य साथियों के साथ वहाँ से भाग गया। घायलों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
 

Created On :   8 Dec 2020 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story