भारत और अमेरिका के बीच सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने वालों को इंडिया अमेरिका कल्चर प्रमोशन अवार्ड

India America Culture Promotion Award to those who promote cultural relations between India and America
भारत और अमेरिका के बीच सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने वालों को इंडिया अमेरिका कल्चर प्रमोशन अवार्ड
उपलब्धि भारत और अमेरिका के बीच सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने वालों को इंडिया अमेरिका कल्चर प्रमोशन अवार्ड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था एम्मपल मिशन ने भारत और अमेरिका के बीच सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने वाले विशिष्ट लोगों को इंडिया अमेरिका कल्चरल प्रमोशन अवार्ड दिया है। मुंबई फेयरफील्डम मैरियट होटल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में यह पुरस्कार दिए गए। पुरस्कार पाने वालों में गायिका शिवानी कश्यप, मनारा चोपड़ा, विपिन अनेजा, दीपिका शर्मा, प्रभाकर शुक्ला, जिनल पंड्या, मुकेश ऋषि, विंदु दारा सिंह, गुरप्रीत कौर चड्ढा, राजेश पुरी, जश्न अग्निहोत्री, मिलिंद श्रीवास्तव, सुरेंद्र पाल सिंह, मोंटी शर्मा, सुधांशु पांडे, अभिमन्यु दस्सानी, तनीषा मुखर्जी, उदित गौर, वंदना सजनानी, राजू मनमानी, अमित बेखी, अभिनेत्री प्रीति झांगियानी, प्रवीण डबास, कॉमेडियन वीआईपी, मनाली जगताप, कनिष्क अवस्थी, बसंत रसिवासिया शामिल थे। कार्यक्रम के आयोजक और एम्मपल मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनिल काशी मुरारका ने कार्यक्रम सफल बनाने वालों का आभार व्यक्त किया। 

 

Created On :   30 Nov 2022 9:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story