- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Indian Bullion and Jeweler Association re-elected president Kamboj
दैनिक भास्कर हिंदी: इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन के दोबारा अध्यक्ष बने कंबोज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 1919 में स्थापित इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन ने अपनी स्थापना के सौ साल पूरे होने के अवसर पर मोहित कंबोज को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी। मंगलवार को इंडियन बुलियन ऐंड ज्वैलर्स असोसिएशन के संचालन मंडल के निदेशकों और सदस्यों की जवेरी बाजार स्थित कार्यालय में हुई बैठक कहा गया कि इस व्यवसाय के सामने आ रही चुनौतियों सेनिपटने के लिए युवा, ऊर्जावान और तेजतर्रार अध्यक्ष की जरूरत है और इसके लिए कंबोज सबसे उपयुक्त हैं।
कंबोज ने आभार व्यक्त करते कहा शिद्दत से निभाऊंगा जिम्मेदारी
बैठक में कंबोज के नाम का प्रस्ताव मुकेश मेहता ने किया। उनके प्रस्ताव का सभी निदेशकों और सदस्यों ने आम राय से समर्थन किया। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद कंबोज ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, "सोना कारोबारियों और आभूषण व्यपारियों को मुझसे बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। मैं अपनी जिम्मेदारी का मेहनत और ईमानदारी से निर्वहन करते हुए कारोबारियों की कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।कंबोज ने कहा कि संस्थान के सभी सदस्यों के साथ मिलकर वह संस्थान को नई ऊंचाई तक ले जाने की कोशिश करेंगे।
चुनौतियों से डटकर करना होगा सामना
मोहित कंबोज को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन के संचालन मंडल के निदेशकों और सदस्यों की बैठक उन्हें संस्थान की फिर मान मिली। इससे पहले कहा जा रहा था कि चुनौतियों सेनिपटने के लिए तेजतर्रार लीडर की जरूरत थी। जिसमें मोहित कंबोज को फिट माना जा रहा था। यही कारण था कि इस बार उन्हें फिर मौका मिला। हालांकि उन्होंने साफ कहा है कि जिस तरह से इस व्यवसाय के सामने चुनौतियां हैं, उससे डटकर निपटना होगा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।