- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सीजीएचएस का एक सेंटर कल्याण में...
सीजीएचएस का एक सेंटर कल्याण में स्थापित किया जाए, हॉलीवुड की तर्ज पर भारतीय फिल्म कलाकारों को भी मिले रॉयल्टी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कल्याण से सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे ने बुधवार को लोकसभा में सीजीएचएस का एक सेंटर उनके संसदीय क्षेत्र में स्थापित कराए जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि मुंबई डिविजन में सीजीएचएस के 26 वेलनेस सेंटर और डिस्पेंसरीज है और सभी एमएमआर के बाहर है। केवल एक ही डिस्पेंसरी एमएमआर रीजन, मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन अंबरनाथ में है। इसके कारण सभी लाभार्थियों को अबंरनाथ नहीं तो मुंबई जाना पडता है। इसलिए इन दोनों सेंटर पर लाभार्थियों की काफी भीड़ होती है। इन सेंटर पर लाभार्थियों की संख्या भी बहुत ज्यादा है। इसे देखते हुए सरकार से अनुरोध है कि सीजीएचएस का एक सेंटर डोबिंवली या कल्याण में दिया जाए।
हॉलीवुड की तर्ज पर भारतीय फिल्म कलाकारों को भी मिले रॉयल्टी : रवि किशन
वहीं भाजपा सांसद व भोजपुरी कलाकार रवि किशन ने फिल्मी कलाकारों को पर्दे पर उनके दिखने की अवधि के हिसाब से रॉयल्टी देने की मांग उठाई है। उन्होने सरकार से कहा है कि जिस तरह हॉलीवुड के कलाकारों को रॉयल्टी देने की व्यवस्था है, उसी तरह की व्यवस्था भारतीय फिल्म कलाकारों के लिए भी की जाए। रवि किशन ने यह मसला बुधवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उठाया। उन्होने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे अरूण जेटली और सुषमा स्वराज द्वारा आवाज उठाने के बाद आज सिने जगत के संगीतकारों को रॉयल्टी मिल रही है। उन्होने कहा कि एक सिनेमा लगता है और सिनेमा लगने के बाद कलाकार को एक मेहनताना मिलता है। उसके बाद उन्हें पैसे नहीं मिलते हैं। ऐसे में कितने कलाकारों की भूखमरी एवं गरीबी से मृत्यु हो जाती है। मेरी सरकार से मांग है कि हॉलीवुड की तर्ज पर भारत में भी यह व्यवस्था की जाए कि देश के किसी भी भाषा में बनाने वाले कलाकारों को भी जब जब उनकी फिल्में प्रदर्शित होती हैं, तो उसकी आय का निश्चित प्रतिशत धनराशि रॉयल्टी के रूप में कलाकारों को भी मिले।
Created On :   8 Dec 2021 9:54 PM IST