- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दिवाली के पहले लिए 36 नमूने अब तक...
दिवाली के पहले लिए 36 नमूने अब तक नहीं आई रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दिवाली पर्व में खाद्य पदार्थों में धड़ल्ले से मिलावट होती है। इसको देखते हुए बाजार से लिए गए विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूनों की रिपोर्ट दिवाली बीत जाने के बाद भी नहीं आई है। ऐसे में मिलावटी मिठाइयों से लेकर विभिन्न खाद्य पदार्थ लोगों के घर तक पहुंच गए होंगे। हालांकि अन्न व औषधि विभाग इस पर असुरक्षित पदार्थ की पहचान आंखों से ही होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रहा है।
कर्मचारियों की कमी
अन्न औषधि विभाग ने अक्टूबर माह के आखिर में कुल 36 नमूने इकट्ठा किए, जिसमें खाद्य तेल के 7, खोवा के 3, मिठाइयों के 5, दूध के 4 आदि हैं। इनकी रिपोर्ट दिवाली के पहले आना अपेक्षित था, ताकि बाजार में इनकी बिक्री पर रोक लगाई जा सके, लेकिन सभी सैंपलों की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। विभाग कर्मचारियों की कमी का रोना रो रहा है।
इंतजार नहीं करना पड़ता
अभय देशपांडे, सहायक आयुक्त, अन्न व औषधि विभाग के मुताबिक बाजार में बिकने वाले असुरक्षित खाद्य पदार्थ की जांच का इंतजार नहीं करना पड़ता है। यह प्राइमरी जांच पर ही समझ में आ जाता है। ऐसे में इन्हें जब्त किया जाता है। उक्त रिपोर्ट मिलावट की जांच के लिए होती है, जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
Created On :   9 Nov 2021 1:23 PM IST