- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एनर्जी इन्सेंटिव इंडस्ट्रियल पार्क...
एनर्जी इन्सेंटिव इंडस्ट्रियल पार्क से औद्योगिक क्षेत्र को होगा लाभ

डिजिटल डेस्क जबलपुर । महाकोशल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने प्रदेश में एनर्जी इन्सेंटिव इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना होने से औद्योगिक क्षेत्र को लाभ मिलने की संभावना जताई है। इस संबंध में चेंबर के रवि गुप्ता, राजेश चंडोक, हेमराज अग्रवाल, शंकर नाग्देव, युवराज गढावाल, अखिल मिश्र ने बताया कि प्रदेश इंडस्ट्रियल कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन गाडरवारा, नरसिंहपुर में स्थापित थर्मल पॉवर स्टेशन में सूक्ष्म लघु व मध्यम इकाइयों से एक्सपीरियंस ऑफ इंटरेस्ट इकाई स्थापित करने आवेदन माँगे हैं। जिससे यह तो स्पष्ट है कि नरसिंहपुर में स्थापित थर्मल पॉवर स्टेशन में इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित किया जाएगा, जिसमें स्थापित होने वाले उद्योगों को राउंड द क्लॉक लगातार विद्युत सप्लाई रियाइती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। यह पार्क उद्योगों के लिए लाभदायक साबित होगा।
Created On :   24 Dec 2020 2:51 PM IST