उद्योगपति के 12 साल के बेटे को अगवा कर मांगी डेढ़ करोड़ की फिरौती, पांच गिरफ्तार 

Industrialists 12-year-old son was kidnapped and demanded a ransom of 1.5 crore
उद्योगपति के 12 साल के बेटे को अगवा कर मांगी डेढ़ करोड़ की फिरौती, पांच गिरफ्तार 
कार्रवाई उद्योगपति के 12 साल के बेटे को अगवा कर मांगी डेढ़ करोड़ की फिरौती, पांच गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उद्योगपति के 12 साल के बेटे को अगवा कर डेढ़ करोड़ रुपए की फिरौती वसूल करने वाले पांच आरोपियों को ठाणे की डोंबिवली पुलिस ने गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में तीन महिलाएं हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 20 टीमें दिन रात जुटी रहीं जिसके चलते वह शातिर अपराधी से बच्चे को सुरक्षित बचाकर उसके माता-पिता को सौंप पाई। शिकायतकर्ता रणजीत झा की डोंबिवली के एमआईडीसी में कंपनी है। झा का बेटा रुत्र बुधवार सुबह ट्यूशन पढ़ने निकला था लेकिन तय समय पर वह वापस नहीं लौटा तो परिवार ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसी बीच एक शख्स ने फोन कर झा को कहा कि आपका लड़का हमारे पास है अगर उसे सुरक्षित चाहते हो तो एक करोड़ का इंतजाम करो वरना हम बच्चे को जान से मार देंगे। परेशान झा ने मामले की जानकारी मानपाडा पुलिस को दी। सीनियर इंस्पेक्टर शेखर बागडे ने जांच शुरू की और इलाके के सीसीटीवी खंगाले गए। जिस कार का इस्तेमाल बच्चे को अगवा करने के लिए किया गया साथ ही फिरौती मांगने के लिए जिस मोबाइल और सिमकार्ड का इस्तेमाल किया गया उसके जरिए पुलिस ने आरोपियों का पीछा करना शुरू किया।

जांच में यह भी पता चला कि धमकाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल कार चोरी की गई है। आरोपी ने फिर झा को फोन किया और कहा कि ज्यादा समय लेने के चलते अब उन्हें डेढ़ करोड़ रुपए की फिरौती देनी होगी। पुलिस ने यह भी पाया कि आरोपी बचने के लिए बार-बार कार की नंबर प्लेट बदल रहे हैं साथ ही टोल नाके पर सीसीटीवी से बचने के लिए अंदर से जाने वाले छोटे रास्तों का इस्तेमाल कर रही है। पुलिस समझ गई कि अपराधी बेहद शातिर हैं और पूरी योजना के साथ वारदात अंजाम दिया है। इसी बीच पुलिस की टीम ने जव्हार मोखाडा इलाके में आरोपी की गाड़ी की पहचान कर उसका पीछा किया तो आरोपी गाड़ी छोड़कर जंगल में भाग निकले। पुलिस ने आरोपी की तलाश में स्थानीय लोगों की मदद से पूरा जंगल छान मारा इस दौरान उसे दो चाकू, अगवा किए गए बच्चे की चप्पल, किताबें आदि मिली। साथ ही गाड़ी से पुलिस को ऐसे सुराग मिले जिससे पता चला कि वारदात के पीछे कुख्यात अपराधी फरहदशाह रफाई है। उसके खिलाफ हत्या, चोरी, अवैध शराब बेचने जैसे मामले दर्ज हैं। इसी बीच पुलिस को पता चला कि रफाई ने अपने महाराष्ट्र के पालघर में स्थित घर से सामान एक टैंपो के जरिए अपने सूरत स्थित घर भेजा था। इसके बाद पुलिस उस टैंपों चालक तक पहुंची और उसके घर का पता हासिल कर लिया। शनिवार को पुलिस की टीम रफाई के घर पहुंच गई और वहां मौजूद बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया साथ ही वहां मौजूद रफाई के साथ उसकी पत्नी नाजिया, बहन फरहीन सिंह, जीजा प्रिंस कुमार सिंह और उसकी प्रेमिका शाहीन मेहतर को गिरफ्तार कर लिया। बच्चे को सुरक्षित उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया है।   

Created On :   13 Nov 2022 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story