उद्योग मंत्री देसाई ने की केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया से की मुलाकात

Industries Minister Desai met Union Civil Aviation Minister Scindia
उद्योग मंत्री देसाई ने की केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया से की मुलाकात
औरंगाबाद हवाई अड्डा विस्तार की मांग उद्योग मंत्री देसाई ने की केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया से की मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने मंगलवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर औरंगाबाद हवाई अड्डे के रनवे (हवाई पट्टी) का विस्तार कराए जाने का आग्रह किया। इस पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने मंत्री देसाई को आश्वस्त किया कि यदि राज्य सरकार जमीन अधिग्रहीत करती है तो वे इस मुद्दे को तत्परता से आगे बढायेंगे। यहां राजीव गांधी भन में हुई मुलाकात के बाद मंत्री देसाई ने बताया कि हवाई अड्‌डे के रनवे का विस्तार के अलावा औरंगाबाद हवाई अड्‌डे का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी महाराज करने और विमान की फेरियां बढाए जाने की भी केन्द्रीय मंत्री से मांग की गई। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया को मराठवाडा में अजंता-वेरुल गुफाओं के अलावा यहां स्थित अन्य पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दी। उन्हें बताया कि इन पर्यटन स्थलों पर अलग-अलग राज्यों के विभिन्न हिस्सों सहित जपान, कोरिया, अमरिका आदि देशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते है। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की तादाद को देखते हुए औरंगाबाद हवाई अड्‌डे का मौजूदा रनवे काफी छोटा पड़ रहा है। लिहाजा इसका विस्तार करने की जरुरत है। केन्द्रीय मंत्री को यह भी बताया कि इसके लिए स्थानीय प्रशासन जल्द जमीन अधिग्रहित करेगा। लिहाजा केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि वह अपने स्तर पर इस मसले को गति दें। केन्द्रीय मंत्री ने इन मांगों पर सकारात्मकता से विचार करने का आश्वासन दिया है। बैठक के दौरान केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड मौजूद थे।
 

Created On :   17 May 2022 9:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story