उद्योग-व्यापार थमे, छोटे व्यापारी तंग हाल - करीब 7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान 

Industry-business halts, small traders tight situation - loss of about 7 lakh crore rupees
उद्योग-व्यापार थमे, छोटे व्यापारी तंग हाल - करीब 7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान 
उद्योग-व्यापार थमे, छोटे व्यापारी तंग हाल - करीब 7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना  लॉकडाउन के चलते उद्योग-व्यापार का चक्र थम सा गया है, व्यवसायियों में पशोपेश है, सूक्ष्म व छोटे व्यापारियों में आर्थिक तंगी आ गई है। हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे समय सरकार को आगे बढ़कर व्यवसायियों का  सहयोग करना चाहिए, उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए। यह कहना है जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का। इंडस्ट्री पदाधिकारियों का कहना है कि देश में लगभग 40 दिन के लॉकडाउन के चलते नॉन कारपोरेट सेक्टर को करीब 7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है जिसमें खुदरा व होलसेल व्यापारी, ट्रांसपोर्टर्स, स्टार्ट अप, स्ट्रीट वेंडर्स, हॉकर्स आदि सम्मिलित हैं।  चेम्बर ने व्यवसायियों के हितों के मद्देनजर प्रधानमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री, केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री, एमएसएमई मंत्री को पत्र लिखकर राहत देने की माँग की है। 
इस संबंध में चेम्बर के चेयरमैन प्रेम दुबे का कहना है कि जीएसटी व इनकम टैक्स की सभी तय तिथियों को 31 अगस्त तक बढ़ाया जाए जिसमें टैक्स अथवा रिटर्न फाइल करना हो क्योंकि व्यवसायी वर्ग, कर सलाहकार, चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित अन्य इन दिनों कोरोना महामारी व लॉकडाउन से जूझ रहे हैं।
मोरेटोरियम दिया जाना चाहिए 6 चेम्बर के हिमांशु खरे ने केंद्र सरकार से कहा है कि व्यवसायियों से लॉकडाउन की अवधि में बैंक ऋण पर ब्याज न लिया जाए। आर्थिक स्थिति को देखते हुए छह माह का मोरेटोरियम प्रदान किया जाना जरूरी है। इनका कहना है कि सही समय में किश्त जमा नहीं हुई तो सीधा असर सिविल स्कोर पर पड़ेगा।

Created On :   10 May 2021 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story